ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा रेणुका पंवार का 'कबूतर 2' गाना, 4 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज - NEW HARYANVI SONG 2024

Kabootar 2 Haryanvi new Song: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का कबूतर 2 गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. क्या आपने भी देखा?

New Haryanvi Song 2024
New Haryanvi Song 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2024, 11:11 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का एक और गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कबूतर गाने की कामयाबी के बाद रेणुका पंवार ने कबूतर 2 गाना रिलीज किया है. ये गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तीन साल पहले रेणुका पंवार के कबूतर गाने को रिलीज किया था. ये गाना लोगों को खूब पसंद आया. अभी तक इस गाने को 402 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को दो मिलियन से ज्यादा लाइक और 26 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.

लोगों को पसंद आ रहा कबूतर 2 गाना: कबूतर गाने की कामयाबी के बाद उन्होंने इसका पार्ट टू यानी कबूतर 2 गाना जारी किया है. 31 अक्टूबर 2024 को ये गाना रेणुका पंवार नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. अभी तक इस गाने को 4,468,319 बार देखा गया है. वेस्टर्न बीट्स के सहयोग से रेणुका पंवार ने "कबूतर 2" हरियाणवी गाना रिलीज किया है. इसे रेणुका पंवार और सुरेंद्र रोमियो ने गाया है.

सिंगर रेणुका पंवार ने किया रिलीज: गाने के बोल आमीन बड़ौदी ने लिखे हैं. संगीत अरविंद जांगिड़ ने दिया है. इस गाने को अभी तक 42 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा तीन हजार के करीब लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं. इस गाने में राजस्थानी और हरियाणवी पहनावा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

कौन हैं रेणुका पंवार? बता दें कि हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकरा गांव में हुआ था. रेणुका राजपूत जाति से संबंध रखती हैं. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है, जो सरकारी कर्मचारी हैं. इनकी माता का नाम संतोषी देवी है जो एक गृहणी हैं. रेणुका के दो बड़े भाई हैं, जिनका नाम सागर और विजय पंवार है. रेणुका पंवार हरियाणवी सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से लेकर DJ तक धूम मचा रहा अजय हुड्डा का 'अंकल' गाना, क्या आपने भी सुना?

चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का एक और गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कबूतर गाने की कामयाबी के बाद रेणुका पंवार ने कबूतर 2 गाना रिलीज किया है. ये गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तीन साल पहले रेणुका पंवार के कबूतर गाने को रिलीज किया था. ये गाना लोगों को खूब पसंद आया. अभी तक इस गाने को 402 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को दो मिलियन से ज्यादा लाइक और 26 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.

लोगों को पसंद आ रहा कबूतर 2 गाना: कबूतर गाने की कामयाबी के बाद उन्होंने इसका पार्ट टू यानी कबूतर 2 गाना जारी किया है. 31 अक्टूबर 2024 को ये गाना रेणुका पंवार नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. अभी तक इस गाने को 4,468,319 बार देखा गया है. वेस्टर्न बीट्स के सहयोग से रेणुका पंवार ने "कबूतर 2" हरियाणवी गाना रिलीज किया है. इसे रेणुका पंवार और सुरेंद्र रोमियो ने गाया है.

सिंगर रेणुका पंवार ने किया रिलीज: गाने के बोल आमीन बड़ौदी ने लिखे हैं. संगीत अरविंद जांगिड़ ने दिया है. इस गाने को अभी तक 42 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा तीन हजार के करीब लोग इस गाने पर कमेंट कर चुके हैं. इस गाने में राजस्थानी और हरियाणवी पहनावा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

कौन हैं रेणुका पंवार? बता दें कि हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकरा गांव में हुआ था. रेणुका राजपूत जाति से संबंध रखती हैं. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है, जो सरकारी कर्मचारी हैं. इनकी माता का नाम संतोषी देवी है जो एक गृहणी हैं. रेणुका के दो बड़े भाई हैं, जिनका नाम सागर और विजय पंवार है. रेणुका पंवार हरियाणवी सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से लेकर DJ तक धूम मचा रहा अजय हुड्डा का 'अंकल' गाना, क्या आपने भी सुना?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.