सोनीपत/गोहाना: लॉकडाउन के दौरान बीपीएल, एएवाई और ओपीएच राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन वितरित किया जा रहा है. राशन डिपो में व्यवस्था बनी रहे और अधिक भीड़ नहीं लगे, इसके लिए राशन वितरण के दिन निर्धारित किए गए हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने राशन डिपो संचालकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं.
एफएसओ सतीश दहिया ने बताया कि राशन डिपो पर गेहूं की सप्लाई पहुंचा दी गई है. वहीं शहर में सरसों के तेल की सप्लाई बी पहुंचा दी गई. सभी वार्डों में अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान आम जनता राशन लेने के लिए सड़कों पर ना आए. उन्होंने बताया कि एक-एक दिन वार्ड के लिए निर्धारित किए गए हैं और वहां पर सभी डिपो संचालकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है, जबकि प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं. बसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.