सोनीपत: 8 सितंबर की देर शाम सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेट्रो में सफर करने निकले. सीएम ने बहादुरगढ़ से लेकर दिल्ली तक का सफर मेट्रो से तय किया. इस दौरान सीएम को एक शख्स ने मिलकर थैंक्स बोला.
युवक ने सीएम के पैर छुए
दरअसल रोहतक की बेरी विधानसभा के एक युवक को जैसे ही पता चला कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उसी मेट्रो कोच में सफर कर रहे हैं, जिसमें वो खुद भी सफर कर रहा है तो जैसे-तैसे उसने सुरक्षाकर्मियों से प्रार्थना की और सीएम के पास पहुंच गया और थैंक्स बोलकर पैर छूने लगा.
ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल ने किया बहादुरगढ़ से दिल्ली तक मेट्रो में सफर, यात्रियों से की बातचीत
सीएम का किया धन्यवाद
युवक के पैर छूते ही सीएम ने युवक से उसका हाल चाल जाना. इस दौरान युवक ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. युवक ने सीएम खट्टर का धन्यवाद इसलिए किया क्योंकि उसके भाई की नौकरी बिना पैसे और सिफारिश के लगी है. ये बात उसने सीएम से कही.
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवक को चेताया कि अगर उन्होंने किसी को पैसा दिया होगा तो कार्रवाई की जाएगी. इस पर युवक ने तुरंत इंकार करते हुए कहा कि ऐसा पहले होता था. अब की सरकार में ऐसा नहीं हो रहा. युवक अजय ने बताया कि उसके गांव के आसपास भी कई नौकरियां लगी हैं और अब युवक पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग भी लेने लगे हैं.
सीएम ने मेट्रो से किया सफर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जन आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति के बाद अपनी यात्राओं को विराम नहीं दिया है. उन्होंने रविवार को बहादुरगढ़ से लेकर दिल्ली तक का सफर मेट्रो से किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी का समर्थन करने की अपील भी की.