सिरसा: निजी स्कूल संचालक रविन्द्र गोदारा सुसाइड (Ravindra Godara suicide case) मामले में भादरा (राजस्थान) की भिरानी पुलिस ने कथित पत्रकार हनुमान पूनिया को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है. बता दें कि इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस कर रही है. दरअसल निजी स्कूल संचालक रविंद्र गोदारा ने राजस्थान की नहर में कूदकर आत्महत्या की थी. रविंद्र की कार से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था.
बता दें कि 6 अगस्त को सिरसा के चोपटा क्षेत्र में डीएन स्कूल के संचालक रविंद्र गोदारा ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या से पहले रविंद्र ने एक वीडियो बनाया. जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके चलते वो ये कदम उठाने को मजबूर हैं. उनकी गाड़ी राजस्थान की नहर के पास लवारिस खड़ी मिली. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने राविंद्र के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल संचालक आत्महत्या मामला: कथित पत्रकार हनुमान पूनिया को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया
स्कूल संचालक ने वीडियो बनाकर पत्रकार हनुमान पूनिया सहित कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. मामला तूल पकड़ गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. सभी जगह से पत्रकार हनुमान पूनिया को यूट्यूबर करार देते हुए ब्लैकमेलर कहा गया. मृतक के परिजनों द्वारा भादरा के विधायक से मिलकर न्याय की मांग की गई.
इसी बीच चोपटा में महापंचायत भी हुई, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शरीक होकर दिवंगत रविंद्र गोदारा को श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च भी निकाला गया. पुलिस ने मामले में तीव्रता से कार्रवाई करते हुए हनुमान पूनिया को गिरफ्तार कर लिया था जिसे अब पांच दिन की रिमांड पर लिया है. अब पुलिस रिमांड अवधि के दौरान हर एंगल से मामले की जांच करेगी और पूछताछ कर इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें- तो इस वजह से की थी प्राइवेट स्कूल संचालक ने आत्महत्या, ग्रामीणों ने महापंचायत कर दिया अल्टीमेटम