सिरसा: आम आदमी पार्टी और जेजेपी के गठबंधन टूटने की चर्चाओं पर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला का बयान आया है. दिग्विजय चौटाला का कहना है कि हम और आम आदमी पार्टी के लोग समान विचारधारा के हैं. गठबंधन टूटने को लेकर हमें कोई सन्देश नहीं मिला, लेकिन मैं नहीं चाहता की गठबंधन टूटे. हम गठबंधन के पक्ष में हैं.
'आप' से हमें फायदा हुआ- दिग्विजय
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इस मामले पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का कहना है की आम आदमी पार्टी और जेजेपी समान विचारधारा के हैं. दो चुनावों में आम आदमी पार्टी और जेजेपी का साथ रहा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने हमारे लिए प्रचार किया जिसका हमें फायदा भी हुआ.
बड़े भाई के समर्थन में दिग्विजय
वहीं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की तरफ से दिए गए बयान पर दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने जो कहा वो सही है. हम हरियाणा के युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा की हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए हम हर संघर्ष को तैयार हैं. हम हर पंक्ति में खड़े रहेंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों न बनना पड़े.
दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा था ?
दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी थी. उनकी मांग है कि हरियाणा की सभी कंपनियों में हरियाणा के ही 75 प्रतिशत युवाओं की नौकरी अनिवार्य हो. अगर ऐसा प्रावधान नहीं किया गया तो सरकार के सभी मंत्रियों का पहले घेराव किया जाएगा. अगर इससे बात नहीं बनी तो प्रदेश की सभी बड़ी कंपनियों पर जेजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धावा बोला जाएगा.