सिरसा: बैंक कर्मचारी संगठनों ने सरकार की ओर से निजीकरण की योजना के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को बैंक कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर प्रदर्शन किया.
इस दौरान ज्यादातर कर्मियों ने काले बिल्ले भी लगाए हुए थे. कर्मियों ने पहले बैंक के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसी के साथ बैंकों का निजीकरण बंद करों के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें: 'हर क्षेत्र का निजीकरण चाहती है सरकार, एमएसपी के नाम पर कर रही गुमराह'
बौंक कर्मचारियों का कहना था कि देश के आम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. हम आज इसके विरोध में एकत्रित हुए है और हम बैंक निजीकरण के विरोध में है. कल हम फिर से प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में अनेक बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 5 सालों में आधी रह गई रोडवेज बसों की संख्या, संयुक्त कर्मचारी यूनियन ने जताया रोष
जिला संयोजक ने बताया की अभी हम कल और प्रदर्शन करेंगे. स्टेट टीम से लगातार प्रदर्शन पस्तारित हुए हैं. जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाएगा ये प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.