रोहतक: बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. महिलाएं बढ़ते रसोई गैस, पेट्रोल ओर डीजल के दामों से नाराज हैं. महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है, तो बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से हर चीज में महंगी हो चुकी है.
विरोध प्रदर्शन से पहले स्थानीय मानसरोवर पार्क में महिलाएं एकत्रित हुईं और सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य जगमति सांगवान ने की. महिलाओं ने मानसरोवर पार्क से लेकर डीसी ऑफिस तक प्रदर्शन किया. यही नहीं सभी प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांध सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद: सेना में भर्ती के लिए बनवाई फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, चढ़े पुलिस के हत्थे
जगमति सांगवान ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अब पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये महंगाई उस समय हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम मोदी के सत्ता में आने के समय के मुकाबले आधे से भी कम हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च के बाद से केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये एक्साइज में बढ़ोतरी की है. आज भारत दुनिया में तेल पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश है. इस प्रकार मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा जनता को देने की बजाय अपना खजाना भरने और अपने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है.
ये भी पढे़ं- बंगाल में ममता बनर्जी के नेता डूबता जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं: राजीव जैन