ETV Bharat / state

रोहतक में दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी अभी भी फरार

author img

By

Published : May 24, 2023, 9:08 AM IST

Updated : May 24, 2023, 10:15 AM IST

रोहतक पुलिस की एक टीम ने बलियाना गांव में दुकानदार की हत्या (Shopkeeper Murder in Rohtak) के 2 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का एक नाबालिग आरोपी अभी फरार है. हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी.

Shopkeeper killed in Rohtak
Shopkeeper killed in Rohtak

रोहतक: पुलिस ने रोहतक में दिनदहाड़े दुकानदार की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है. फरार आोपी नाबालिग है. 22 मई को बलियाना गांव में दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो गांव में दुकान पर मौजूद था. तभी 3 युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए. हत्या करने वाले सभी आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे.

जगबीर को गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आईएमटी पुलिस स्टेशन में जगबीर के भाई राजेंद्र की शिकायत पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस में दर्ज शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वे 6 भाई हैं. उसकी सांपला में कपड़े की दुकान है. जगबीर की बलियाना गांव में परचून की दुकान है. एक और भाई संजय भी परचून की दुकान चलाता है.

राजेंद्र ने बताया कि वो घर पर खाना खाने गया हुआ था. थोड़ी देर बाद आया तो जगबीर को दुकान पर ही गोली मार दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जगबीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच के लिए डीएसपी यशपाल सिंह की अगुवाई में जांच टीम का गठन किया था. इस टीम के सदस्यों ने छापेमारी करते हुए रोहतक के सुनारिया गांव निवासी राहुल उर्फ चेता और बलियाना निवासी सचिन उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल एक नाबालिग आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है.

मंगलवार को डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सचिन उर्फ सागर का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. एक आपराधिक केस के सिलसिले में सचिन की जेल में सुनारिया के कुछ युवकों के साथ दोस्ती हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद सचिन और सुनारिया के युवकों के बीच आना-जाना था. इसी दौरान राहुल की सुनारिया के राहुल उर्फ चेता के साथ दोस्ती हो गई. दुकानदार जगबीर का सचिन और राहुल आदि के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात की रंजिश रखते हुए जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- रोहतक: दुकानदार से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहतक: पुलिस ने रोहतक में दिनदहाड़े दुकानदार की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है. फरार आोपी नाबालिग है. 22 मई को बलियाना गांव में दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो गांव में दुकान पर मौजूद था. तभी 3 युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए. हत्या करने वाले सभी आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे.

जगबीर को गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आईएमटी पुलिस स्टेशन में जगबीर के भाई राजेंद्र की शिकायत पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस में दर्ज शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वे 6 भाई हैं. उसकी सांपला में कपड़े की दुकान है. जगबीर की बलियाना गांव में परचून की दुकान है. एक और भाई संजय भी परचून की दुकान चलाता है.

राजेंद्र ने बताया कि वो घर पर खाना खाने गया हुआ था. थोड़ी देर बाद आया तो जगबीर को दुकान पर ही गोली मार दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जगबीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच के लिए डीएसपी यशपाल सिंह की अगुवाई में जांच टीम का गठन किया था. इस टीम के सदस्यों ने छापेमारी करते हुए रोहतक के सुनारिया गांव निवासी राहुल उर्फ चेता और बलियाना निवासी सचिन उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल एक नाबालिग आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है.

मंगलवार को डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सचिन उर्फ सागर का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. एक आपराधिक केस के सिलसिले में सचिन की जेल में सुनारिया के कुछ युवकों के साथ दोस्ती हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद सचिन और सुनारिया के युवकों के बीच आना-जाना था. इसी दौरान राहुल की सुनारिया के राहुल उर्फ चेता के साथ दोस्ती हो गई. दुकानदार जगबीर का सचिन और राहुल आदि के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात की रंजिश रखते हुए जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- रोहतक: दुकानदार से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Last Updated : May 24, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.