ETV Bharat / state

जिस दिन गठबंधन में खटास आई मीडिया वालों को सवाल पूछने का नहीं मिलेगा मौका- डिप्टी सीएम - जननायक जनता पार्टी

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने को लेकर सियासी अटकलें तेज होने लगी हैं. गठबंधन को लेकर चर्चाएं इसलिए भी तेज हो गई हैं, क्योंकि प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब इन दिनों निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बयान दिया है.

Dushyant Chautala On Alliance
गठबंधन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:59 PM IST

जिस दिन गठबंधन में खटास आई मीडिया वालों को सवाल पूछने का नहीं मिलेगा मौका- डिप्टी सीएम

रोहतक: हरियाणा की राजनीति में इस समय गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. गठबंधन को लेकर नेताओं की बयानबाजियां भी लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल दोनों पार्टियों की मंशा साथ चलने की है. लेकिन अगर वह बदल जाए, तो मैं कुछ भी कह नहीं सकता.

इसके अलावा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन दोनों पार्टियों यानी बीजेपी-जेजेपी के बीच खटास आ जाएगी. उस दिन से मीडिया को सवाल पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे कहीं न कहीं डिप्टी सीएम ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश में गठबंधन को लेकर काफी कुछ चल रहा है. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को रोहतक में जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कुल 14 शिकायतें सुनी. मौके पर ही इन शिकायतों का निपटारा भी कर दिया.

भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच में साढ़े 3 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बाद अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच में गठबंधन को लेकर बयानबाजी सामने आने लगी है. बार-बार मीडिया में आने के बाद आखिर में आज जेजेपी के नेता व हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है, कि जिस दिन दोनों पार्टियों के बीच में थोड़ी सी भी खटास होगी. उस दिन मीडिया को सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायकों ने बिप्लब देब से मिलकर बढ़ाया सियासी पारा, जेजेपी से गठबंधन टूटने पर जानिए कितनी सुरक्षित बीजेपी सरकार

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से पहलवानों के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि सारा मामला दिल्ली पुलिस के पास है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने ओडिशा की घटना को देखते हुए प्रदेश में एनडीआरएफ की एक बटालियन तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एनडीआरएफ की बटालियन होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और पानी की निकासी के सभी इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: क्या 2024 में BJP और JJP के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से पड़ेगा कोई असर?

जिस दिन गठबंधन में खटास आई मीडिया वालों को सवाल पूछने का नहीं मिलेगा मौका- डिप्टी सीएम

रोहतक: हरियाणा की राजनीति में इस समय गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. गठबंधन को लेकर नेताओं की बयानबाजियां भी लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल दोनों पार्टियों की मंशा साथ चलने की है. लेकिन अगर वह बदल जाए, तो मैं कुछ भी कह नहीं सकता.

इसके अलावा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन दोनों पार्टियों यानी बीजेपी-जेजेपी के बीच खटास आ जाएगी. उस दिन से मीडिया को सवाल पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे कहीं न कहीं डिप्टी सीएम ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश में गठबंधन को लेकर काफी कुछ चल रहा है. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को रोहतक में जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कुल 14 शिकायतें सुनी. मौके पर ही इन शिकायतों का निपटारा भी कर दिया.

भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच में साढ़े 3 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बाद अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच में गठबंधन को लेकर बयानबाजी सामने आने लगी है. बार-बार मीडिया में आने के बाद आखिर में आज जेजेपी के नेता व हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है, कि जिस दिन दोनों पार्टियों के बीच में थोड़ी सी भी खटास होगी. उस दिन मीडिया को सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायकों ने बिप्लब देब से मिलकर बढ़ाया सियासी पारा, जेजेपी से गठबंधन टूटने पर जानिए कितनी सुरक्षित बीजेपी सरकार

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से पहलवानों के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि सारा मामला दिल्ली पुलिस के पास है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने ओडिशा की घटना को देखते हुए प्रदेश में एनडीआरएफ की एक बटालियन तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एनडीआरएफ की बटालियन होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और पानी की निकासी के सभी इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: क्या 2024 में BJP और JJP के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से पड़ेगा कोई असर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.