रोहतक: हरियाणा की राजनीति में इस समय गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. गठबंधन को लेकर नेताओं की बयानबाजियां भी लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल दोनों पार्टियों की मंशा साथ चलने की है. लेकिन अगर वह बदल जाए, तो मैं कुछ भी कह नहीं सकता.
इसके अलावा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन दोनों पार्टियों यानी बीजेपी-जेजेपी के बीच खटास आ जाएगी. उस दिन से मीडिया को सवाल पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे कहीं न कहीं डिप्टी सीएम ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश में गठबंधन को लेकर काफी कुछ चल रहा है. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को रोहतक में जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कुल 14 शिकायतें सुनी. मौके पर ही इन शिकायतों का निपटारा भी कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच में साढ़े 3 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलने के बाद अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच में गठबंधन को लेकर बयानबाजी सामने आने लगी है. बार-बार मीडिया में आने के बाद आखिर में आज जेजेपी के नेता व हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है, कि जिस दिन दोनों पार्टियों के बीच में थोड़ी सी भी खटास होगी. उस दिन मीडिया को सवाल पूछने का मौका ही नहीं मिलेगा.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से पहलवानों के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि सारा मामला दिल्ली पुलिस के पास है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने ओडिशा की घटना को देखते हुए प्रदेश में एनडीआरएफ की एक बटालियन तैनात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एनडीआरएफ की बटालियन होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और पानी की निकासी के सभी इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: क्या 2024 में BJP और JJP के अलग-अलग या साथ चुनाव लड़ने से पड़ेगा कोई असर?