ETV Bharat / state

पंडित लेखराम आर्य का बलिदान दिवस: हरियाणा और गुजरात के राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां दयानंद मठ में आर्यसमाजी नेता पंडित लेखराम आर्य के बलिदान दिवस (Pandit Lekhram Arya Sacrifice Day) समारोह में शिरकत की.

Haryana Governor Bandaru Dattatreya
Haryana Governor Bandaru Dattatreya
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:25 PM IST

रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां दयानंद मठ में आर्यसमाजी नेता पंडित लेखराम आर्य के बलिदान दिवस (Pandit Lekhram Arya Sacrifice Day) समारोह में शिरकत की. उन्होंने यहां गुरु विरजानंद दंडी यज्ञशाला का लोकार्पण भी किया. समारोह के दौरान राजस्थान के सीकर से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद भी मौजूद रहे.

इस समारोह का आयोजन आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा की ओर से किया गया. हरियाणा के राज्यपाल ने पंडित लेखराम आर्य और महर्षि दयानंद सरस्वती को याद किया. उन्होंने खास तौर पर स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज के योगदान का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने वेदों पर भी प्रकाश डाला. इसी के साथ बंडारू दत्तात्रेय (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

ये भी पढ़ें- Sapna Chaudhary Health News: अचानक बिगड़ी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा पर जोर दिया गया है. हरियाणा के राज्यपाल ने युवाओं में बढ़ते नशे की आदत पर भी चिंता जताई. बंडारू दत्तात्रेय ने आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा को 35 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की. वहीं, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आर्य समाज का प्रचार प्रसार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में आर्य समाज की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी आर्य समाज की नीतियों की संख्त जरूरत है. उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती का जिक्र भी अपने संबोधन में किया. आचार्य देवव्रत ने पंडित लेखराम आर्य के बारे में भी जानकारी दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने यहां दयानंद मठ में आर्यसमाजी नेता पंडित लेखराम आर्य के बलिदान दिवस (Pandit Lekhram Arya Sacrifice Day) समारोह में शिरकत की. उन्होंने यहां गुरु विरजानंद दंडी यज्ञशाला का लोकार्पण भी किया. समारोह के दौरान राजस्थान के सीकर से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद भी मौजूद रहे.

इस समारोह का आयोजन आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा की ओर से किया गया. हरियाणा के राज्यपाल ने पंडित लेखराम आर्य और महर्षि दयानंद सरस्वती को याद किया. उन्होंने खास तौर पर स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज के योगदान का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने वेदों पर भी प्रकाश डाला. इसी के साथ बंडारू दत्तात्रेय (Haryana Governor Bandaru Dattatreya) ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

ये भी पढ़ें- Sapna Chaudhary Health News: अचानक बिगड़ी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा पर जोर दिया गया है. हरियाणा के राज्यपाल ने युवाओं में बढ़ते नशे की आदत पर भी चिंता जताई. बंडारू दत्तात्रेय ने आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा को 35 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की. वहीं, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आर्य समाज का प्रचार प्रसार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में आर्य समाज की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी आर्य समाज की नीतियों की संख्त जरूरत है. उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती का जिक्र भी अपने संबोधन में किया. आचार्य देवव्रत ने पंडित लेखराम आर्य के बारे में भी जानकारी दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.