ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rohtak: कनाडा से रिश्तेदार बनकर साइबर फ्रॉड ने प्रॉपर्टी डीलर को लगाया लाखों का चूना

रोहतक में साइबर अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. रोहतक के कृष्णा कॉलोनी में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर ठग ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर प्रॉपर्टी डीलर को लाखों का चूना लगा दिया. (Cyber Fraud in Rohtak)

Cyber Fraud in Rohtak
रोहतक में साइबर अपराध
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:59 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. कृष्णा कॉलोनी के एक प्रॉपर्टी डीलर को साइबर ठग ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर झांसे में ले लिया. बाद में इस व्यक्ति के साथ 2 लाख 19 हजार 800 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में शनिवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर किया गया.

ये है पूरा मामला: कृष्णा कॉलोनी निवासी भारत भूषण शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. उसकी बहन का परिवार कनाडा में रहता है. 8 मई को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बहन का बेटा बताया. फिर परिवार के सभी सदस्यों का नाम लेकर हालचाल पूछा. बाद में कहा कि वह 22 मई को भारत वापस आ रहा है. आप मेरा एक काम कर दो. वह उनके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए भेज रहा है, जिसमें से 4 लाख रुपए उसके एजेंट को दे देना. बाकी की राशि वह भारत आकर ले लेगा.

इस बीच भारत भूषण के पास 10 लाख 26 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा होने का एक मैसेज आया. उसके बाद मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को इंडियन बैंक मुंबई हेड ब्रांच का मैनेजर बताया और कहा कि उसके अकाउंट में 10 लाख 26 हजार रुपए आए हैं. ये राशि अगले दिन निकलवा सकते हैं. कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति की कॉल आई, जिसने खुद को एजेंट बताया और कहा कि उसकी मां का ऑपरेशन है.

ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर भारत भूषण शर्मा ने भावुक होकर इंडियन बैंक की रोहतक ब्रांच के जरिए दिए गए अकाउंट में 2 लाख रुपए जमा करा दिए. फिर दोबारा एजेंट बने व्यक्ति की कॉल आई. हॉस्पिटल के खर्च के नाम पर एक लाख रुपए और मांग की तो प्रॉपर्टी डीलर ने अगले दिन ऑनलाइन 19 हजार 800 रुपए दिए गए अकाउंट में भेज दिए. अगले दिन भारत भूषण ने जब दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल की तो स्विच ऑफ मिले. फिर वह समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आए दिन साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. कृष्णा कॉलोनी के एक प्रॉपर्टी डीलर को साइबर ठग ने कनाडा से रिश्तेदार बनकर झांसे में ले लिया. बाद में इस व्यक्ति के साथ 2 लाख 19 हजार 800 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में शनिवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर किया गया.

ये है पूरा मामला: कृष्णा कॉलोनी निवासी भारत भूषण शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. उसकी बहन का परिवार कनाडा में रहता है. 8 मई को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बहन का बेटा बताया. फिर परिवार के सभी सदस्यों का नाम लेकर हालचाल पूछा. बाद में कहा कि वह 22 मई को भारत वापस आ रहा है. आप मेरा एक काम कर दो. वह उनके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए भेज रहा है, जिसमें से 4 लाख रुपए उसके एजेंट को दे देना. बाकी की राशि वह भारत आकर ले लेगा.

इस बीच भारत भूषण के पास 10 लाख 26 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा होने का एक मैसेज आया. उसके बाद मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को इंडियन बैंक मुंबई हेड ब्रांच का मैनेजर बताया और कहा कि उसके अकाउंट में 10 लाख 26 हजार रुपए आए हैं. ये राशि अगले दिन निकलवा सकते हैं. कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति की कॉल आई, जिसने खुद को एजेंट बताया और कहा कि उसकी मां का ऑपरेशन है.

ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर भारत भूषण शर्मा ने भावुक होकर इंडियन बैंक की रोहतक ब्रांच के जरिए दिए गए अकाउंट में 2 लाख रुपए जमा करा दिए. फिर दोबारा एजेंट बने व्यक्ति की कॉल आई. हॉस्पिटल के खर्च के नाम पर एक लाख रुपए और मांग की तो प्रॉपर्टी डीलर ने अगले दिन ऑनलाइन 19 हजार 800 रुपए दिए गए अकाउंट में भेज दिए. अगले दिन भारत भूषण ने जब दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल की तो स्विच ऑफ मिले. फिर वह समझ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.