रेवाड़ी: जिले में होली के एक सप्ताह पूर्व ही आशियाना फाउंडेशन की ओर से महिलाओं ने तिलक होली मनाकर पानी बचाने का संदेश दिया है. बता दें कि महिलाओं ने एक दूसरे को चंदन तिलक लगाकर पानी रहित होली उत्सव मनाया. महिलाओं ने होली उत्सव के दौरान फिल्मी गानों पर डांस भी किया.
तिलक होली उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने शिरकत की.पूनम यादव ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है. इस दिन दुश्मन भी एक दूसरे को गले लगाकर रंग गुलाल लगाते हैं.पूनम यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली के दिन लोगों को चाहिए कि पानी बचाने के लिए पानी रहित होली खेलें. सभी लोग एक दूसरे को चंदन तिलक लगाकर होली मनाएं.
ये भी पढ़ें: हत्या या हादसा? पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव
तिलक होली उत्सव में वार्ड नंबर 16 से नवनिर्वाचित पार्षद रंजना भारद्वाज ने भी शिरकत की. रंजना भारद्वाज ने फिल्मी गानों पर डांस भी किया. तिलक होली उत्सव में पार्षद नीतू चौधरी, आशियाना फाउंडेशन की प्रमुख दीपा भारद्वाज और अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में सेना भर्ती में कोरोना जांच की फीस को लेकर युवा नाराज