ETV Bharat / state

Horror Killing in Rewari: मां के साथ मिलकर पहले बेटे ने बाप को मारा, फिर मां को भी उतार दिया मौत के घाट

रेवाड़ी में हत्या की एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने पहले अपने पिता को मौत (Son kills father in Rewari) के घाट उतारा और कुछ दिनों के बाद मां की भी हत्या कर दी. यही नहीं आरोपी पुलिस को झूठी कहानी बताकर गुमराह भी करता रहा. आखिरकार सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:37 PM IST

Son kills father in Rewari
Son kills father in Rewari

रेवाड़ी: जिले के गांव खुरमपुर में 6 दिन पहले हुए सुशीला हत्याकांड का राज खुल गया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका बेटा ही निकला. पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार शख्स ने हथौड़े से अपनी मां की हत्या की थी. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि करीब डेढ़ महीने पहले अपनी मां के साथ मिलकर उसने पिता को भी मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस मंगलवार को आरोपी जोगेन्द्र को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. मां की हत्या अनबन और पिता की हत्या का कारण शराब पीकर तंग करना सामने आया है.

पहले पुलिस को ये कहानी बताई- बावल डीएसपी राजेश लोहान ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में खुरमपुर गांव रेवाड़ी निवासी जोगेंद्र ने कहा था कि वह एक कंपनी में काम करता है. वह खेतों में मकान बनाकर रहते हैं. 1 जून को वह ड्यूटी पर गया हुआ था उसकी 40 वर्षीय मां सुशीला घर पर अकेली थी. रात करीब 11 बजे वह घर पहुंचा तो मेन गेट बाहर से बंद था. गेट खोल कर घर के अंदर से तीन युवक बाहर की तरफ भागते हुए निकल गए. वह तीनों को पहचान नहीं पाया. वह घर के अंदर पहुंचा तो सीढ़ियों के निकट उनकी मां सुशीला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. चारों ओर खून बिखरा पड़ा था. सूचना के बाद ग्रामीण व बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. महिला के सिर व चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले थे.

मृतक रामनिवास की दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी रामरती से एक बेटा मनोहर व बेटी राजबाला थे. पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी सुशीला के साथ की थी. दूसरी शादी से तीन बेटी कविता, मनीषा, सविता व एक बेटा जोगेंद्र है. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि जोगेंद्र अविवाहित है. बावल थाना पुलिस ने जोगेंद्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सुशीला के मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए बावल डीएसपी राजेश लोहान व बावल थाना एसएचओ विद्यासागर की टीम गठित की गई थी.

सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा- पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की तो पता लगा कि सुशीला के पति रामनिवास की मौत भी संदिग्ध थी और उसके बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. रामनिवास के शव पर लोगों ने चोट के निशान भी देखे थे. जबकि परिवार ने उसे आत्महत्या बताया था. पुलिस के हाथ रामनिवास के फंदा लगा कर आत्महत्या करने के फोटो भी लगे थे. फोटो की जांच के बाद पुलिस को संदेह और बढ़ गया. पुलिस ने जोगेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कबूल कर लिया कि उसने दोनों की हत्या (Son kills mother in Rewari) की है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता रामनिवास शराब पीकर उसे व उसकी मां को तंग करता था. नौ अप्रैल की रात को जोगेंद्र ने अपनी मां सुशीला के साथ मिल कर रामनिवास की गला दबा कर हत्या कर दी थी और शव को गले में फंदा डाल कर शीशम के पेड़ पर लटका दिया था. अगले दिन पुलिस को बिना सूचना दिये और बिना पोस्टमॉर्टम कराये रामनिवास के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. अब जोगेंद्र की उसकी मां सुशीला के बीच भी अनबन रहने लगी थी और झगड़े होते रहते थे. वारदात के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. रात को ड्यूटी से आने के बाद जाेगेंद्र ने हथौड़े से सिर में चोट मार कर अपनी मां की हत्या कर दी और परिवार व पुलिस को झूठी कहानी बता दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेवाड़ी: जिले के गांव खुरमपुर में 6 दिन पहले हुए सुशीला हत्याकांड का राज खुल गया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका बेटा ही निकला. पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार शख्स ने हथौड़े से अपनी मां की हत्या की थी. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि करीब डेढ़ महीने पहले अपनी मां के साथ मिलकर उसने पिता को भी मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस मंगलवार को आरोपी जोगेन्द्र को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. मां की हत्या अनबन और पिता की हत्या का कारण शराब पीकर तंग करना सामने आया है.

पहले पुलिस को ये कहानी बताई- बावल डीएसपी राजेश लोहान ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में खुरमपुर गांव रेवाड़ी निवासी जोगेंद्र ने कहा था कि वह एक कंपनी में काम करता है. वह खेतों में मकान बनाकर रहते हैं. 1 जून को वह ड्यूटी पर गया हुआ था उसकी 40 वर्षीय मां सुशीला घर पर अकेली थी. रात करीब 11 बजे वह घर पहुंचा तो मेन गेट बाहर से बंद था. गेट खोल कर घर के अंदर से तीन युवक बाहर की तरफ भागते हुए निकल गए. वह तीनों को पहचान नहीं पाया. वह घर के अंदर पहुंचा तो सीढ़ियों के निकट उनकी मां सुशीला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. चारों ओर खून बिखरा पड़ा था. सूचना के बाद ग्रामीण व बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. महिला के सिर व चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले थे.

मृतक रामनिवास की दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी रामरती से एक बेटा मनोहर व बेटी राजबाला थे. पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी सुशीला के साथ की थी. दूसरी शादी से तीन बेटी कविता, मनीषा, सविता व एक बेटा जोगेंद्र है. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि जोगेंद्र अविवाहित है. बावल थाना पुलिस ने जोगेंद्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सुशीला के मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए बावल डीएसपी राजेश लोहान व बावल थाना एसएचओ विद्यासागर की टीम गठित की गई थी.

सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा- पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की तो पता लगा कि सुशीला के पति रामनिवास की मौत भी संदिग्ध थी और उसके बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. रामनिवास के शव पर लोगों ने चोट के निशान भी देखे थे. जबकि परिवार ने उसे आत्महत्या बताया था. पुलिस के हाथ रामनिवास के फंदा लगा कर आत्महत्या करने के फोटो भी लगे थे. फोटो की जांच के बाद पुलिस को संदेह और बढ़ गया. पुलिस ने जोगेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कबूल कर लिया कि उसने दोनों की हत्या (Son kills mother in Rewari) की है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता रामनिवास शराब पीकर उसे व उसकी मां को तंग करता था. नौ अप्रैल की रात को जोगेंद्र ने अपनी मां सुशीला के साथ मिल कर रामनिवास की गला दबा कर हत्या कर दी थी और शव को गले में फंदा डाल कर शीशम के पेड़ पर लटका दिया था. अगले दिन पुलिस को बिना सूचना दिये और बिना पोस्टमॉर्टम कराये रामनिवास के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. अब जोगेंद्र की उसकी मां सुशीला के बीच भी अनबन रहने लगी थी और झगड़े होते रहते थे. वारदात के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. रात को ड्यूटी से आने के बाद जाेगेंद्र ने हथौड़े से सिर में चोट मार कर अपनी मां की हत्या कर दी और परिवार व पुलिस को झूठी कहानी बता दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.