ETV Bharat / state

दुष्यंत ने किया 'टारगेट 38 लाख' का खुलासा! जानें जेजेपी की नई रणनीति - dushyant chautala

लोकसभा चुनावों के एलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी भी सक्रिय हो चली है. इसी के तहत पार्टी नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे.

दुष्यंत चौटाला, सांसद
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 5:20 PM IST

रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों के एलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी भी सक्रिय हो चली है. इसी के तहत पार्टी नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब 38 हजार वोटों से काम चलने वाला नहीं है. प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनाने के लिए 38 लाख वोटों को सिक्योर करके चलना पड़ेगा. तभी जाकर जेजेपी प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बन सकता है.

दुष्यंत चौटाला, सांसद

कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनावों में अब मात्र 60 दिन का समय शेष रह गया है, जिसके चलते वे प्रत्येक हल्के में जाकर इस तरह की मीटिंग ले रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि एक बुत 10 यूथ के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही परिस्थितियां अनुकूल हैं और लोग अब बदलाव चाहते हैं.


इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा जब अलग हो जाती है तो गठबंधन या किसी तरह के साथ की कोई चर्चा नहीं रह जाती. जहां तक लोकसभा चुनाव के दौरान रमजान का सवाल है तो देश के सबसे बड़े इस महापर्व में देश का हर नागरिक सभी बंदिशें तोड़कर आगे आएगा. रही बीजेपी की बात तो अब देश की जनता जान चुकी है कि जो लोग देशहित की बात कर रहे हैं, वे सिर्फ अपने क्रेडिट के लिए सेना को कमजोर करने का काम करेंगे.

कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी द्वारा आतंकी मसूद अजहर के नाम के साथ जी लगाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि बीजेपी के नेता भी आतंकियों को जी कहकर बोलते हैं. अब वो क्यों कहते हैं ऐसा, ये तो उनके संगठन के लोग ही बता सकते हैं.

बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा अलग से राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाई हुई है. हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गठबंधन का कोई भी फैसला राष्ट्रीय कमेटी ही तय करेगी.

रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों के एलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी भी सक्रिय हो चली है. इसी के तहत पार्टी नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब 38 हजार वोटों से काम चलने वाला नहीं है. प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनाने के लिए 38 लाख वोटों को सिक्योर करके चलना पड़ेगा. तभी जाकर जेजेपी प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बन सकता है.

दुष्यंत चौटाला, सांसद

कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनावों में अब मात्र 60 दिन का समय शेष रह गया है, जिसके चलते वे प्रत्येक हल्के में जाकर इस तरह की मीटिंग ले रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि एक बुत 10 यूथ के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम करें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही परिस्थितियां अनुकूल हैं और लोग अब बदलाव चाहते हैं.


इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा जब अलग हो जाती है तो गठबंधन या किसी तरह के साथ की कोई चर्चा नहीं रह जाती. जहां तक लोकसभा चुनाव के दौरान रमजान का सवाल है तो देश के सबसे बड़े इस महापर्व में देश का हर नागरिक सभी बंदिशें तोड़कर आगे आएगा. रही बीजेपी की बात तो अब देश की जनता जान चुकी है कि जो लोग देशहित की बात कर रहे हैं, वे सिर्फ अपने क्रेडिट के लिए सेना को कमजोर करने का काम करेंगे.

कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी द्वारा आतंकी मसूद अजहर के नाम के साथ जी लगाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि बीजेपी के नेता भी आतंकियों को जी कहकर बोलते हैं. अब वो क्यों कहते हैं ऐसा, ये तो उनके संगठन के लोग ही बता सकते हैं.

बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा अलग से राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाई हुई है. हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गठबंधन का कोई भी फैसला राष्ट्रीय कमेटी ही तय करेगी.

Download link 

अब 38 हजार से सरकार नहीं बनेगी: दुष्यंत चौटाला 
38 लाख वोट सिक्योर करके संगठन मजबूत करेगी JJP
इनैलो के साथ गठबंधन पर बोले;
राजनीतिक विचारधारा अलग होने पर गठबंधन की चर्चा नहीं रह जाती
वैसे भी इस विषय पर राष्ट्रीय कमेटी करेगी विचार
हम लोस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं
पीएम मोदी पर साधा निशाना
लोग जान चुके हैं, अपने क्रेडिट के लिए सेना को कमजोर करेंगे
लोस चुनाव के दौरान रमजान पर कहा;
इस महापर्व में सभी बंदिशें तोड़कर आगे आएंगे देश के नागरिक
रेवाड़ी, 12 मार्च।
एंकर: लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही आप जननायक जनता पार्टी भी सक्रिय हो चली है इसी के तहत पार्टी सुप्रीमो एवं सांसद दुष्यंत चौटाला आज केवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में एक जोश भरने का काम किया और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अब 38 हजार वोटों से काम चलने वाला नहीं है। प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनाने के लिए 38 लाख वोटों को सिक्योर करके चलना पड़ेगा। तभी जाकर जेजेपी प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बन सकता है।

वीओ 1
कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनावों में अब मात्र 60 दिन का समय शेष रह गया है, जिसके चलते वे प्रत्येक हल्के में जाकर इस तरह की मीटिंग ले रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि एक भूत 10 यूथ के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही परिस्थितियां अनुकूल हैं और लोग अब बदलाव चाहते हैं।
बाइट: दुष्यंत चौटाला, जेजेपी सुप्रीमो एवं सांसद

वीओ 2
इनेलो के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा जब अलग हो जाती है तो गठबंधन या किसी तरह के साथ की कोई चर्चा नहीं रह जाती। जहां तक लोकसभा चुनाव के दौरान रमजान का सवाल है तो देश के सबसे बड़े इस महापर्व में देश का हर नागरिक सभी बंदिशें तोड़कर आगे आएगा। रही बीजेपी की बात तो अब देश की जनता जान चुकी है कि जो लोग देशहित की बात कर रहे हैं, वे सिर्फ अपने क्रेडिट के लिए सेना को कमजोर करने का काम करेंगे।
बाइट: दुष्यंत चौटाला, जेजेपी सुप्रीमो एवं सांसद

वीओ 3
कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी द्वारा आतंकी मसूद अजहर के नाम के साथ जी लगाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि बीजेपी के नेता भी आतंकियों को जी कहकर बोलते हैं। अब वह क्यों कहते हैं ऐसा, यह तो उनके संगठन के लोग ही बता सकते हैं।
बाइट: दुष्यंत चौटाला, जेजेपी सुप्रीमो एवं सांसद

वीओ 4
बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा अलग से राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाई हुई है। हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गठबंधन का कोई भी फैसला राष्ट्रीय कमेटी ही तय करेगी।
बाइट: दुष्यंत चौटाला, जेजेपी सुप्रीमो एवं सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.