ETV Bharat / state

भारतीय सेना भारत माता की सेना मोदी की सेना नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा - news

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को कोसली हलके के गांवों में जनसभाएं की. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. साथ ही हुड्डा ने जेजेपी और आप के गठबंधन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी, रोहतक
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:26 PM IST

रेवाड़ी: प्रदेश में हर दल चुनावी प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है. शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोसली हलके के कई गांवों में जनसभाएं की. साथ ही प्रचार के दौरान बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा.

दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे कोसली

बीजेपी ने नहीं किया कोई काम- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक से बीजेपी का अभी तक कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें यहां कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. साथ ही कहा कि पिछली बार ओपी धनखड़ बीजेपी के उम्मीदवार थे. जिन्हें मैंने धूल चटाई थी. जेजेपी-आप गठबंधन पर सांसद ने कहा कि प्रदेश में इस गठबंधन से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा.

भारतीय सेना भारत माता की सेना है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के नेताओं द्वारा भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, अटल और अबकी सरकार में भी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन उसे मोदी सेना कहना गलत है. भारतीय सेना भारत माता की सेना है. जिस पर हमें गर्व है और सदा रहेगा.

रेवाड़ी: प्रदेश में हर दल चुनावी प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है. शनिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोसली हलके के कई गांवों में जनसभाएं की. साथ ही प्रचार के दौरान बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा.

दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे कोसली

बीजेपी ने नहीं किया कोई काम- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक से बीजेपी का अभी तक कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें यहां कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. साथ ही कहा कि पिछली बार ओपी धनखड़ बीजेपी के उम्मीदवार थे. जिन्हें मैंने धूल चटाई थी. जेजेपी-आप गठबंधन पर सांसद ने कहा कि प्रदेश में इस गठबंधन से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा.

भारतीय सेना भारत माता की सेना है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के नेताओं द्वारा भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, अटल और अबकी सरकार में भी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन उसे मोदी सेना कहना गलत है. भारतीय सेना भारत माता की सेना है. जिस पर हमें गर्व है और सदा रहेगा.


दीपेन्द्र हुड्डा का बयान;
आप पर जेजेपी के गठबंधन का हरियाणा में कोई असर नहीं
मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी होगा
बीजेपी के रोहतक लोकसभा से उम्मीदवार की घोषणा में देरी पर कहा;
रोहतक लोकसभा में बीजेपी ने कोई एक आम नहीं किया
इसलिए कोई उम्मीदवार भी नहीं मिल रहा
कहा भारतीय सेना मोदी की सेना नहीं भारत माँ की सेना है....
कोसली हलके में चुनावी जनसभा के दौरान बोले दीपेन्द्र हुड्डा 
रेवाड़ी, 13 अप्रैल।
एंकर----रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे  दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कोसली हलके में दर्जन भर गांवों में जनसभाएं की और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा ...इसके साथ ही हुड्डा ने कहा की जेजेपी और आप का हरियाणा में कोई असर नही पड़ेगा। हरियाणा में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहेगा किसी तीसरे का कोई स्थान नही होगा।
....दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा की रोहतक से बीजेपी को उम्मीदवार इसलिए नहीं मिल रहा है, क्योंकि बीजेपी ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं कराया है।पिछली बार ओपी धनखड़ बीजेपी के उम्मीदवार थे जिन्हें मैने धूल चटाई थी और वो बुरी तरह से हार गए थे। लेकिन जनता ने उन्हें बड़ी संख्या में वोट किया था लेकिन वही ओपी धनखड़ हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनकर एक बार फिर लोगों के बीच नहीं पहुंचे। दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी के नेताओं द्वारा भारतीय सेना को मोदी सेना बताने और सेना के शौर्य पर वोट हाँसिल करने के लिए बयानबजी करने वाले नेताओं को भी जवाब देते हिये कहा की लालबहादुर शात्री, इंदिरा गाँधी, अटल और अब सरकार में भी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन उसे मोदी सेना कहना गलत है। भारतीय सेना भारत माता की सेना है, जिसपर हमें गर्व है और सदा रहेगा।
बाइट----दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रोहतक।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.