जींद: हरियाणा के जींद में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि जींद-सफीदों मार्ग पर नेशनल हाईवे 152 डी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.
हादसे में बाइक सवार की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव अहिरका निवासी जय भगवान अपने मामा के गांव रजाना कलां गया हुआ था. बीती रात वह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. जामनी से निकलते ही नेशनल हाईवे 152 डी पुल के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर ही मामले की जांच: घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया. सोमवार को पुलिस ने मृतक के भाई बलराज की शिकायत पर फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को किया गिरफ्तार, घूमाने ले जाने के बहाने की थी हत्या
ये भी पढ़ें: हिसार में पैसों की तंगी झेल रहा था परिवार, कार में खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, एक गंभीर