ETV Bharat / state

किसानों के लिए अच्छी खबर, हरियाणा में MSP पर फसल खरीदने का नोटिफिकेशन जारी - HARYANA CM ON CONGRESS

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जनता ने इनका सूपड़ा साफ कर दिया है.

Haryana cm on congress
Haryana cm on congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

Updated : 12 hours ago

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित किया और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. यह आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है. इस दौरानी सीएम ने किसानों के लिए भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना: मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे- हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमने यह कदम उठाकर साबित कर दिया है.

Haryana cm on congress (Etv Bharat)

'जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया': वहीं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता करण दलाल पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग ईवीएम को धोखा बता रहे हैं, जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. वे अपनी खोई हुई जमीन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे हर बार कैसे हार रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने वाले समय में भी किसानों और आम लोगों के हित में काम करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के पिहोवा को हरियाणा सीएम का धन्यवाद, बोले - हरियाणा को बनाएंगे विकसित राज्य

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री में धन्यवाद रैली को संबोधित किया और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं दिल से इंद्री के लोगों का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में समर्थन दिया. यह आपके विश्वास और समर्थन का परिणाम है. इस दौरानी सीएम ने किसानों के लिए भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना: मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार ने किसानों की 100 फीसदी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे- हिमाचल, पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक को भी किसानों को ऐसी गारंटी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. हमने यह कदम उठाकर साबित कर दिया है.

Haryana cm on congress (Etv Bharat)

'जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया': वहीं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता करण दलाल पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग ईवीएम को धोखा बता रहे हैं, जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. वे अपनी खोई हुई जमीन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे हर बार कैसे हार रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने वाले समय में भी किसानों और आम लोगों के हित में काम करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के पिहोवा को हरियाणा सीएम का धन्यवाद, बोले - हरियाणा को बनाएंगे विकसित राज्य

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.