रेवाड़ी: कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अमन चैन को चुना, इसीलिए बीजेपी की हार हुई. वहीं पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को सैनिकों के वेलफेयर के बारे में सोचना चाहिए, ताकि देश का भला हो.
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार पाकिस्तान और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है, जबकि हमारा मुकाबला पाकिस्तान और चीन के साथ बिल्कुल नहीं है. हमारा मुकाबला तो अमेरिका और रूस के साथ है. पाकिस्तान और चीन की हमारे सामने कोई बराबरी नहीं है.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी के लाल ने लिया था पुलवामा हमले का बदला, 10 माह के बेटे ने दी थी शहीद पिता को मुखाग्नि
उन्होंने कहा कि मीडिया पर दिखाया जा रहा है कि ग्लेशियर पर जहां हमारा जवान तैनात है. वहां ना उनके पास स्नों दस्ताने हैं, ना स्नों बूट्स हैं और ना ही उन्हें सही खुराक दी जा रही है, जबकि ठंड से बचने के लिए उनके पास अच्छे ओवरकोट भी नहीं है. जो उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने चाहिए. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलवामा अटैक का यही असर है इस सरकार पर.
'सरकार करती है शहीदों के नाम पर राजनीति'
कैप्टन ने कहा कि सरकार शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है. वहीं दिल्ली चुनाव में हुई बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ऐसा बटन दबाएगी कि करंट शाहीनबाग में बैठे लोगों को लगेगा, लेकिन अब में शाह जी से पूछना चाहता हूं कि अब बताओ जनता ने करंट किसे दिया है?