ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गुंडागर्दी: दबंगों ने झुग्गियों में लगाई आग, महिलाओं से मारपीट का आरोप - Gadia Lohar Basti in Rewari

रेवाड़ी में कुछ दबंगों ने झुग्गी में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों के साथ मापपीट की. यही नहीं विरोध करने पर उनकी झुग्गियों में आग (fire in slum in rewari) लगा दी गई. पीड़ितों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Gadia Lohar Basti in Rewari
Gadia Lohar Basti in Rewari
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:47 PM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव मंदौला में झुग्गियों में रहने वाले गाड़िया लोहार पर गांव के ही कुछ दबंगों अत्याचार किया. पीड़ितों का आरोप है कि पहले इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की उसके बाद झुग्गियों में तोड़फोड़ करके आग लगा दी. शिकायत देने के बाद भी खोल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. गुरुवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिलने पहुंचा, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद डीएसपी को लोगों ने अपनी शिकायत दी. डीएसपी ने कार्रवाई के लिए एसएचओ खोल के पास शिकायत भेज दी है.

पीड़ितों की शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें झुग्गियों से भगा दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग लोग अपने गांव में उन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं. जबकि इसकी शिकायत उसी दिन खोल थाना में दी गई थी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. डीएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और एसएचओ खोल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस हमारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है और हमें जान का खतरा है. हमारे बच्चे भी भूखे सो रहे हैं.

गांव मंदौला में रहने वाली खातन और गीता देवी ने बताया कि वह गाड़िया लोहार जाति से संबंध रखते हैं. 10 जून को उनके परिवार के मोनू की शादी थी. आरोप है कि जब मोनू गांव में दुल्हन लेकर पहुंचा तो एक ही परिवार के कुछ लोगों ने उनके परिवार की एक महिला पर हमला कर दिया. जब वह जान बचाकर झुग्गी में आई तो वहां उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई. इतना ही नहीं 22 जून की शाम फिर से तोड़फोड़ करते हुए झुग्गी में आग लगा दी.

रेवाड़ी: जिले के गांव मंदौला में झुग्गियों में रहने वाले गाड़िया लोहार पर गांव के ही कुछ दबंगों अत्याचार किया. पीड़ितों का आरोप है कि पहले इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की उसके बाद झुग्गियों में तोड़फोड़ करके आग लगा दी. शिकायत देने के बाद भी खोल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. गुरुवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिलने पहुंचा, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद डीएसपी को लोगों ने अपनी शिकायत दी. डीएसपी ने कार्रवाई के लिए एसएचओ खोल के पास शिकायत भेज दी है.

पीड़ितों की शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें झुग्गियों से भगा दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग लोग अपने गांव में उन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं. जबकि इसकी शिकायत उसी दिन खोल थाना में दी गई थी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. डीएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और एसएचओ खोल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस हमारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है और हमें जान का खतरा है. हमारे बच्चे भी भूखे सो रहे हैं.

गांव मंदौला में रहने वाली खातन और गीता देवी ने बताया कि वह गाड़िया लोहार जाति से संबंध रखते हैं. 10 जून को उनके परिवार के मोनू की शादी थी. आरोप है कि जब मोनू गांव में दुल्हन लेकर पहुंचा तो एक ही परिवार के कुछ लोगों ने उनके परिवार की एक महिला पर हमला कर दिया. जब वह जान बचाकर झुग्गी में आई तो वहां उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई. इतना ही नहीं 22 जून की शाम फिर से तोड़फोड़ करते हुए झुग्गी में आग लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.