पानीपत: शहर के नूरवाला में बेरोजगारी से तंग आकर 23 साल के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय सतीश अपने परिवार के साथ पानीपत के नूर वाला क्षेत्र में रहता थाय लॉकडाउन के समय से और लॉकडाउन के बाद सतीश पूरी तरह से बेरोजगार हो चुका था. इसी के चलते सतीश परेशान रहता था जिसके चलते परेशान होकर सतीश ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतारकर. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है. फिलहाल सतीश के इस कदम से परिवार में काफी दुख का माहौल है.
वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पलवल: दिव्यांग पत्नी की सेवा करने से परेशान पति ने ही पत्नी को मार डाला