पानीपत: जिले में एक युवक को दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. मामला पानीपत के शिवनगर का है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले युवक ने साल 2020 में भारत नगर निवासी लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके चलते वार्ड 6 के पूर्व पार्षद के बेटे इस युवक से रंजिश रखने लगे.
बीती रात जब वह अपने दोस्त की शादी से वापस लौट रहा था तो पूर्व पार्षद के दो बेटे अंशुल और आशीष ने करीब 15 दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में युवक को रोक कर लाठी-डंडों और गंडासियों से हमला कर दिया. इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हमले के कुछ देर बाद जब पीड़ित युवक बेहोश हो गया तो वह उसे अधमरी हालत में छोड़कर उसके घर पहुंचे. जहां उसके परिजनों को भी बुरी तरह से पीटा गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणाः बीकॉम छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा मौत का राज़
इतना ही नहीं हमलावरों ने पीड़ित युवक की गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की, महिला के पेट पर भी लात मारी जिससे उसकी भी हालत गंभीर है. चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने के लिए वहां पड़ोसी पहुंचे. उन्हें देखकर हमलावर अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए.
वहीं खड़े किसी शख्स ने इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर अंशुल, आशीष और 15 अन्य युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो के आधार पर पहचान कर बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला से शिमला घूमने गई नाबालिग से दोस्त ने किया रेप, बस स्टैंड पर छोड़कर हुआ फरार