पानीपत: एक तरफ सरकार राज्य सड़कों को चमकाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक नगरी पानीपत को दूसरे जिलों से जोड़ने वाला मुख्य राजमार्ग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पानीपत से जींद, हिसार और असंध की ओर जाने वाली रोड पिछले एक साल से बेहद (Road damage in Panipat) खराब है. खासकर बारिश के मौसम में सड़क में बने गड्ढों की वजह से वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं. इस बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार नेता और प्रशासन से गुहार लगाई है. वहीं गहरे गड्ढे, उड़ती धूल आसपास के दुकानदारों के व्यापार को भी प्रभावित कर रही है.
यहां के दुकानदारों का कहना है कि पिछले 1 साल से इस रोड की हालत बेहद खराब है. कुछ महीने पहले इस रोड को बनाने का काम शुरू किया गया परंतु वह बीच में ही रोक दिया. फिर इस रोड के किनारों पर नाले निकाले गए. नालों के निकालने के एक महीने बाद सीवरेज पाइप लाइन डाल दिया गया. दो बार इस रोड को सिर्फ गंदे पानी के सीवरेज को रोकने के लिए उखाड़ा गया. फिर इसके बाद पीने के पानी की पाइपलाइन के साथ भी उखाड़ा गया. जिस कारण से पिछले एक साल से यह रोड खस्ता हालत में है.
ये भी पढ़ें - सोनीपत: एक साल से मुरथल रोड की हालत खराब, पूरा नहीं हुआ पाइप लाइन का काम
यहां दुकानदार बैठकर धूल खाते हैं, उनकी दुकानदारी बिल्कुल खत्म हो चुकी है. दुकानदारों का कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब रोड के कारण दुकानों में धूल मिट्टी जाती है. जिस कारण से उनकी दुकानदारी बिल्कुल खत्म हो चुकी है. पानीपत से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक अपनी उपलब्धियों का खूब व्याख्यान करते हैं, लेकिन इस डेढ़ किलोमीटर के रोड को नहीं बनवा सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP