ETV Bharat / state

म्यूजिक एन्ड डांस एकेडमी की आड़ में चला रहा था सेक्स रैकेट, 4 युवती सहित 7 गिरफ्तार

लॉकडाउन में भले ही सबकुछ बंद हो, लेकिन सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा है, ऐसे ही एक मामले का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ. पानीपत में कटारिया लैंड के पास न्यू हाउसिंग बार्ड कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 4 लेडी सहित 7 को गिरफ्तार किया है.

sex racket in panipat
डांस एकेडमी की आड़ में चला रहा था सेक्स रैकेट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:00 PM IST

पानीपत: स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 2 महीने से कटारिया लैंड के पास न्य बोर्ड कॉलोनी में सेक्स रैकेट चल रहा था. परेशान होकर लोगों ने पार्षद रविंद्र भाटिया से शिकायत की. पार्षद ने इसके बाद सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद चांदनी बाग थाना एसएचओ मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और महिला थाना एसएचओ किरण के आने बाद घर का गेट खुलवाकर तलाशी ली गई.

युवतियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच

तलाशी के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारों में 4 महिलाएं, जिनमें 3 अविवाहित और एक शादीशुदा है. चारों की उम्र 22 से 30 साल के बीच है. युवतियां फरीदबाद, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और कोलकाता की रहने वाली हैं. वहीं गिरफ्तार युवकों में 2 झारखंड के और एक उत्तराखंड का रहने वाला है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

म्यूजिक और डांस एकेडमी के नाम पर देह-व्यापार

एक हैंडलूम कारोबारी ने बताया कि करीब दो माह पहले प्रॉपर्टी डीलर सोनू एक युवक को लेकर उनके पास आया था. जिसने बताया कि एक फैमिली को किराए पर घर चारिए और वो म्यूजिक और डांस एकेडमी भी खोलना चाहता है. तब 11 माह का एग्रीमेंट लिखवाकर 20 हजार रुपए महीने पर उसे घर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एकेडमी में कभी कोई बच्चा सीखने के लिए नहीं आया, बल्कि रोजाना नए-नए युवक गाड़ियों में आते थे और आधा-एक घंटे रुककर चले जाते थे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

बोगस ग्राहक से एक हजार रुपए लिए

इंस्पेक्टर मनजीत और इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि पार्षद रविन्द्र भाटिया ने देह व्यापार की शिकायत दी थी. इस पर एक हजार रुपए देकर बोगस ग्राहक को भेजा गया. सोदा तय होने पर इशारा पाकर पुलिस टीम ने दबिश देकर 4 लड़की और तीन युवकों गिरफ्तार किया है. उनसे एक हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3,7,8 और आईपीसी 188, 269 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पानीपत: स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 2 महीने से कटारिया लैंड के पास न्य बोर्ड कॉलोनी में सेक्स रैकेट चल रहा था. परेशान होकर लोगों ने पार्षद रविंद्र भाटिया से शिकायत की. पार्षद ने इसके बाद सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद चांदनी बाग थाना एसएचओ मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और महिला थाना एसएचओ किरण के आने बाद घर का गेट खुलवाकर तलाशी ली गई.

युवतियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच

तलाशी के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारों में 4 महिलाएं, जिनमें 3 अविवाहित और एक शादीशुदा है. चारों की उम्र 22 से 30 साल के बीच है. युवतियां फरीदबाद, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और कोलकाता की रहने वाली हैं. वहीं गिरफ्तार युवकों में 2 झारखंड के और एक उत्तराखंड का रहने वाला है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट.

म्यूजिक और डांस एकेडमी के नाम पर देह-व्यापार

एक हैंडलूम कारोबारी ने बताया कि करीब दो माह पहले प्रॉपर्टी डीलर सोनू एक युवक को लेकर उनके पास आया था. जिसने बताया कि एक फैमिली को किराए पर घर चारिए और वो म्यूजिक और डांस एकेडमी भी खोलना चाहता है. तब 11 माह का एग्रीमेंट लिखवाकर 20 हजार रुपए महीने पर उसे घर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एकेडमी में कभी कोई बच्चा सीखने के लिए नहीं आया, बल्कि रोजाना नए-नए युवक गाड़ियों में आते थे और आधा-एक घंटे रुककर चले जाते थे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

बोगस ग्राहक से एक हजार रुपए लिए

इंस्पेक्टर मनजीत और इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि पार्षद रविन्द्र भाटिया ने देह व्यापार की शिकायत दी थी. इस पर एक हजार रुपए देकर बोगस ग्राहक को भेजा गया. सोदा तय होने पर इशारा पाकर पुलिस टीम ने दबिश देकर 4 लड़की और तीन युवकों गिरफ्तार किया है. उनसे एक हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3,7,8 और आईपीसी 188, 269 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.