समालखा: बिजली निगम के कार्यालय में डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ने जहर निगलकर आत्महत्या (Deputy Superintendent commits suicide in Samalkha) कर ली. खबर है कि समालखा बिजली निगम के दफ्तर में तैनात डिप्टी सुप्रिटेंडेंट चक्रवर्ती शर्मा ने बुधवार को ड्यूटी के दौरान जहर निगल लिया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में बिजली निगम के कर्मचारियों उन्हें समालखा के सरकारी पहुंचाया.
उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने डिप्टी सुप्रिटेंडेट को पानीपत के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जहर खाने से पहले डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें चक्रवर्ती शर्मा ने लिखा कि यमुनानगर बिजली निगम के दफ्तर से लाखों रुपये का गबन हुआ है. इस मामले में उनकी जांच चल रही थी. चक्रवर्ती ने उच्च अधिकारियों पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी और स्नेचिंग की 6 वारदातों का खुलासा
खबर है कि चक्रवर्ती शर्मा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. बुधवार को वो समालखा बिजली निगम के दफ्तर में आए और वहां पर उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली. जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे पानीपत रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सुप्रीटेंडेंट की मौत हो गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें EtvBharat APP