पानीपत: जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पानीपत में चोरी का एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया. भाजपा की जिला अध्यक्ष के घर से उनका कुत्ता चोरी हो गया, जिसके बाद ये बात पूरे शहर में सनसनी की तरह फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- पानीपत: झगड़े के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला
जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता के घर से कुत्ता चोरी होने के बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कुत्ते की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते को बरामद कर लिया गया है और कुत्ता कहीं चला गया था, जिसके बाद उसे ढूंढ लिया गया है.
ये भी पढे़ं- पानीपत में बिजली की तार लगाते वक्त करंट लगने से युवक की मौत
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के घर से कुत्ता चोरी होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना रहा. 24 घंटे के बाद पुलिस ने कुत्ते को तलाश कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआईआर की थी. हालांकि, पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया कि कुत्ता कहा से मिला है.