पानीपत: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पानीपत के मतलौड़ा ब्लाक के गांव वैसर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि वैसर गांव में वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या कर शव घर की दहलीज पर फेंक दिया गया. परिजनों ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर अमन अपनी मां को मतलौड़ा जाने की बात कहकर निकला था. रात 10 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो मां ने उसको फोन किया. लेकिन अमन का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था.आस पास सभी जगह उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: कैथल में बंद होंगे 21 प्राइमरी और 4 मिडिल स्कूल, संकट में 262 विद्यार्थियों का भविष्य
बृहस्पतिवार सुबह करीब 3 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. दादा ने दरवाजा खोला तो दो युवक अमन की लाश दरवाजे के समीप फेंक कर भाग गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां
परिजनों का आरोप है कि दोनों युवक अमन की बाइक पर आए थे. दोनों आरोपी बाइक को भी वहीं छोड़ गए. परिजनों का आरोप है कि शव को घर की दहलीज पर छोड़कर जाने वाले दोनों युवक मतलौड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने ही अमन की हत्या की है.
अमन वॉलीबॉल का नेशनल लेवल का प्लेयर था. 2015 में केरल में 35वें नेशनल खेलों में अमन हरियाणा की वॉलीबॉल अंडर-19 टीम का हिस्सा था. 23 साल का अमन एमएससी पास था.