पानीपत: शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पानीपत नगर निगम ने एक योजना बनाई है. इस योजना के तहत शहर की मुख्य सरकारी इमारतों की दीवारों पर पेंटिंग कराई जाएगी. ये पेंटिंग कोई आम पेंटिंग नहीं होगी. बल्कि इसमें सजीव रचनाओं का चित्रण किया जा रहा है. जिसे कुशल चित्रकार एवं वास्तुकार बना रहे हैं. पानीपत नगर निगम का माना है कि इससे दीवारों के आसपास गंदगी डालने वाले लोग भी सचेत होंगे और शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
निगम ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है. जिसमें सबसे पहले लाल बत्ती चौक से लेकर लघु सचिवालय तक और स्काई लार्क से बस स्टैंड तक जीटी रोड पर बने सरकारी भवनों की दीवारों को पेंट किया जा रहा है. इसके साथ पार्क आदि की दीवारों पर भी कलाकारी की जा रही है. इसी रास्ते पर आने वाले बिजली के खंभों पर भी सजीव रचनाएं उकेरी जाएंगी. इसके बाद शहर की बाकी सरकारी इमारतों को पेंट किया जाएगा.
इस काम पर लगभग 40 लाख रुपए खर्च होंगे. अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस प्रकार की पेंटिंग केवल अयोध्या और दिल्ली जैसे शहरों में ही देखने को मिलती हैं, लेकिन शहर की सजीव रचनाओं उनसे अद्भुत बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. पानीपत नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जीटी रोड को कवर करने के बाद निगम हाली पार्क, शिवाजी स्टेडियम, शहर में पानी के ट्यूबवेल के कमरे और अन्य सरकारी इमारतों को भी इसी तर्ज पर पेंटिंग कराएगा.
हर जगह सुंदर लाइव कलाकृतियां उकेरी जाएंगी. निगम अधिकारियों के मुताबिक उनका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना है. दीवारों पर कलाकृति करने से दीवारों के आसपास सफाई भी रहेगी और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. स्काई लार्क से बस स्टैंड तक पूरी दीवार सरकारी है. ये पूरी दीवार शहर की सबसे सुंदर दीवारों में से एक होगी. लाल बत्ती से दमकल केंद्र और सचिवालय के आसपास का एरिया भी सुंदर और स्वच्छ होगा.
पानीपत नगर निगम के एक्सईएन प्रदीप कल्याण ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने को लेकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. जल्द ही प्रोजेक्ट पूरा होगा. इसकी सफलता पर शहर की अन्य सरकारी इमारतों पर भी सुंदर पेंटिंग बनाई जाएंगी. पेंटिंग में खास तौर पर सजीव रचनाओं पर फोकस किया जाएगा. इन पेंटिंग के माध्यम से कुछ ना कुछ संदेश, उपलब्धि और संस्कृति भी दिखाई देगी.