पानीपत: हरियाणा के किसान और खाप संगठनों ने 14 जून को हरियाणा बंद (Haryana Bandh on 14th June) करने का फैसला किया है. दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर 11 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था. केएमपी एक्सप्रेस वे पर स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में खापों और किसानों ने ये फैसला लिया. जाहिर है हरियाणा बंद से सरकार की भी टेंशन बढ़ने वाली है. वहीं इस बंद के चलते आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
हरियाणा बंद कितने घंटे रहेगा- भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलाया गया ये हरियाणा बंद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. खाप नेताओं ने रेल और सड़क मार्ग दोनों को बंद करने का ऐलान किया है. संगठन के नेताओं ने इसमें राज्य और केंद्र सरकार के सामने 25 सूत्रीय मांगें रखी हैं, जिनमें महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग
-
#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/5SEsvEhk0U
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/5SEsvEhk0U
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 13, 2023#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/5SEsvEhk0U
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 13, 2023
खाप संगठनों की 25 सूत्रीय मांगें- 11 जून को मांडोठी टोल पर हुई जनता संसद में पहलवानों को समर्थन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के बिना कोई समझौता नहीं करने का ऐलान किया गया था. इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, एमएसपी, किसान कर्ज माफी, एसवाईएल, और समगोत्र विवाह निषेध कानून, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, किसान नेता गुरनाम सिंह चादूनी और अन्य किसानों की रिहाई आदि 25 प्रस्ताव पास किये गये. खाप और किसान प्रतिनिधि 14 जून को हरियाणा बंद के साथ 18 जून को भारत बंद करने के लिए समर्थन जुटायेंगे. सरकार का कहना है कि हरियाणा में सूरजमुखी का सबसे ज्यादा दाम किसानों को मिलता है. इसको लेकर हाईवे जाम करना उचित नहीं है.
14 जून को संपूर्ण हरियाणा को बंद किया जाएगा. जगह-जगह धरने प्रदर्शन होंगे. हरियाणा से दिल्ली को जाने वाली दूध और सब्जियों की सप्लाई भी पूरी तरह बंद रहेगी. रमेश दलाल ने कहा कि आज तक इस सरकार ने इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं देखा होगा. हरियाणा में रेलवे यातायात भी प्रभावित रहेगा. सभी टोल प्लाजा पर धरना दिया जाएगा. रमेश दलाल, जनता संसद के आयोजक
हरियाणा बंद से इन लोगों को रहेगी छूट- रमेश दलाल ने कहा कि महिला, बुजुर्गों और बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को बंद में छूट दी जाएगी. पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बीमार व्यक्तियों के वाहन को जाने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा 10 बजे से 4 बजे तक संपूर्ण हरियाणा बंद रहेगा. दिल्ली को होने वाली सब्जी, दूध और पानी जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई भी पूरी तरह बंद रहेगी. रमेश दलाल ने सभी राजनीतिक पार्टियों से भी इस बंद को समर्थन देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- NH-44 के दोनों तरफ 20 किलोमीटर तक लगा ट्रकों का लंबा जाम, भूख-प्यास से बेहाल ड्राइवर
सुरजेवाला का रोड शो भी रोकेंगे- रमेश दलाल ने हरियाणा बंद के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला से भी अपना कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की है. रमेश दलाल ने कहा कि बंद के दौरान रणदीप सुरजेवाला को भी आगे नहीं जाने देंगे. रणदीप सुरजेवाला झज्जर के टीकरी बॉर्डर से कैथल तक 14 जून को रोड शो करने वाले हैं. रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं. कहा जा रहा है कि कर्नाटक जीत के बाद हरियाणा लौट रहे सुरजेवाला रोड शो के जरिए अपनी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे हैं.
हरियाणा में नेशनल हाईवे पर बैठे हैं किसान- 6 जून को किसानों पर हुए लाठीचार्ज और सूरजमुखी के एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा में किसान और सरकार पहले से ही आमने-सामने हैं. किसान 12 जून से नेशनल हाईवे 44 को जाम करके बैठे हैं. किसानों ने साफ कह दिया है कि बिना शर्त उनकी मांगें सरकार मान ले वरना संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली की तरह देशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. इसी हरियाणा बंद के चलते 14 जून को सरकार की दोहरी टेंशन हो गई है.
प्रमुख स्थानों पर चौकसी बढ़ाई गई- हरियाणा बंद के आह्वान को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानो पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. हलांकि रेलवे की तरफ से ट्रेन बंद रहने का कोई नोटिस नहीं दिया गया है. वहीं हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने भी बंद के चलते बस सेवा रोकने का अभी तक कोई आदेश नहीं जारी किया है. यानि हरियाणा रेडवेज की बसें रोज की तरह चलती रहेंगी. लेकिन खापों का आह्वान है कि रेल और सड़क दोनों बंद किया जायेगा. पानीपत डिपो जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा बंद को लेकर मुख्यालय की तरफ से अभी कोई निर्देश नहीं दिये गये हैं. सभी सामान्य रूप से ही चल रहा है.
हरियाणा बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद- पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद हैं. पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. अभी हेडक्वार्टर या सीआईडी की तरफ से कोई विशेष निर्देश नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों ने हाईवे पर लगाया पक्का मोर्चा, प्रशासन के साथ बैठक में नहीं निकला समाधान