ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया पानीपत अनाज मंडी का दौरा, बोले- किसानों को नहीं मिल रही MSP

पानीपत में किसानों की समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विभिन्न मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंडियों में ना तो खरीद हो रही है और ना ही किसानों को एमएसपी मिल रही है.

bhupinder singh hooda visited anaj mandi in panipat
पानीपत में भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया अनाज मंडियों का दौरा
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:23 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पानीपत व समालखा अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंडियों में ना तो खरीद हो रही है, ना ही किसानों को एमएसपी मिल रही है.

दरअसल किसानों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद हुड्डा प्रदेश की मंडियों के दौरे पर निकले. मंडियों का जायजा लेने के साथ उन्होंने किसानों, आढ़ती, मजदूरों और अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया. वहीं जो अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे, नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें फोन करके अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया पानीपत अनाज मंडी का दौरा, बोले- किसानों को नहीं मिल रही MSP

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनाज मंडियों में हर जगह अव्यवस्था और सरकारी अनदेखी नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे अन्नदाता को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. क्योंकि इस वक्त धान की आवक जोरों पर है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू होने के 2 हफ्ते बाद भी प्रदेश सरकार एक वेब पोर्टल तक ठीक से नहीं चला पाई.

उन्होंने कहा कि चंद सेकेंड में जिस तकनीकी खामी को दूर किया जा सकता है, उसको दूर करने में इतने दिन लगाए जा रहे हैं. कभी पोर्टल के ना चलने तो कभी नमी का बहाना बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. नमी नापने वाली मशीनों को लेकर भी लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. कई-कई दिनों से किसान मंडियों में डेरा डाले बैठे हैं, लेकिन उनकी खरीद नहीं की जा रही है. मजबूरी में किसानों को अपना पीला सोना (धान) सड़क पर डालना पड़ रहा है.

हुड्डा ने कहा कि फसलों की आवक के मुकाबले अब तक बमुश्किल 5 से 10 फीसदी फसलों की ही खरीद हुई है. बाकी फसलों को किसान मजबूरी में ओने-पौने दाम पर प्राइवेट एजेंसियों को बेच रहा है. जिन किसानों की सरकारी खरीद हुई है, उन्हें अभी तक पेमेंट नहीं दी गई है. सरकार को चाहिए कि वो जल्दी से जल्दी धान, बाजरा, मक्का और कपास की खरीद करे और उन्हें एमएसपी का लाभ दे. इतना ही नहीं जिन किसानों ने मजबूरी में कम रेट पर अपनी फसल बेची है, उनकी भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पानीपत: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पानीपत व समालखा अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंडियों में ना तो खरीद हो रही है, ना ही किसानों को एमएसपी मिल रही है.

दरअसल किसानों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद हुड्डा प्रदेश की मंडियों के दौरे पर निकले. मंडियों का जायजा लेने के साथ उन्होंने किसानों, आढ़ती, मजदूरों और अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया. वहीं जो अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे, नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें फोन करके अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया पानीपत अनाज मंडी का दौरा, बोले- किसानों को नहीं मिल रही MSP

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनाज मंडियों में हर जगह अव्यवस्था और सरकारी अनदेखी नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे अन्नदाता को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. क्योंकि इस वक्त धान की आवक जोरों पर है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू होने के 2 हफ्ते बाद भी प्रदेश सरकार एक वेब पोर्टल तक ठीक से नहीं चला पाई.

उन्होंने कहा कि चंद सेकेंड में जिस तकनीकी खामी को दूर किया जा सकता है, उसको दूर करने में इतने दिन लगाए जा रहे हैं. कभी पोर्टल के ना चलने तो कभी नमी का बहाना बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. नमी नापने वाली मशीनों को लेकर भी लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. कई-कई दिनों से किसान मंडियों में डेरा डाले बैठे हैं, लेकिन उनकी खरीद नहीं की जा रही है. मजबूरी में किसानों को अपना पीला सोना (धान) सड़क पर डालना पड़ रहा है.

हुड्डा ने कहा कि फसलों की आवक के मुकाबले अब तक बमुश्किल 5 से 10 फीसदी फसलों की ही खरीद हुई है. बाकी फसलों को किसान मजबूरी में ओने-पौने दाम पर प्राइवेट एजेंसियों को बेच रहा है. जिन किसानों की सरकारी खरीद हुई है, उन्हें अभी तक पेमेंट नहीं दी गई है. सरकार को चाहिए कि वो जल्दी से जल्दी धान, बाजरा, मक्का और कपास की खरीद करे और उन्हें एमएसपी का लाभ दे. इतना ही नहीं जिन किसानों ने मजबूरी में कम रेट पर अपनी फसल बेची है, उनकी भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.