ETV Bharat / state

हरियाणा में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप, राज्यपाल ने लगाया तूफानी शॉट, विजेताओं को बांटे पुरस्कार

हरियाणा के पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप आयोजित की गई जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ बॉल से शॉट लगाया और पुरस्कार बांटे.

GMI Golf Championship in Panchkula Haryana Governor Bandaru Datratreya also took the shot distributed prizes to the winners
राज्यपाल ने भी लगाया तूफानी शॉट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2024, 6:26 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित गोल्फ कोर्स क्लब में आयोजित जीएमआई गोल्फ प्रतियोगिता के विजेताओं को आज 24 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने पुरस्कार बांटे. राज्यपाल ने यहां गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन भी किया.

प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ी शामिल: इस गोल्फ प्रतियोगिता में उद्योग, नौकरशाह, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों समेत 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया. पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत को अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किए जाने और इन खेलों से आपसी मेलजोल व गोल्फ खेलों को बढ़ावा मिलने की बात कही गई. इस प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, हरजोत सिंह, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए गए.

विजेताओं को बांटे पुरस्कार (Etv Bharat)
ये रहे रनरअप और महिला विजेता:
प्रतियोगिता में रनर-अप भावमित टाइगर, कर्ण कक्कड़, आईपीएस नौनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा और जस्टिस अरूण मोंगा रहे. वहीं महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राइज प्रदान किए गए. इसी प्रकार टीम ईवेंट पुरस्कार में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लांबा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता और आईएएस कुंदन, अंकुश गर्ग और अमित सैनी विजेता रहे.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद: राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, ओलंपियन चैंपियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शूटिंग टीम अंकुश भारद्वाज समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

GMI Golf Championship in Panchkula Haryana Governor Bandaru Datratreya also took the shot distributed prizes to the winners
हरियाणा में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : देश के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन, जानिए कहां बनकर हुआ तैयार और क्या है खूबियां ?

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित गोल्फ कोर्स क्लब में आयोजित जीएमआई गोल्फ प्रतियोगिता के विजेताओं को आज 24 नवंबर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने पुरस्कार बांटे. राज्यपाल ने यहां गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन भी किया.

प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ी शामिल: इस गोल्फ प्रतियोगिता में उद्योग, नौकरशाह, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों समेत 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया. पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत को अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किए जाने और इन खेलों से आपसी मेलजोल व गोल्फ खेलों को बढ़ावा मिलने की बात कही गई. इस प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, हरजोत सिंह, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए गए.

विजेताओं को बांटे पुरस्कार (Etv Bharat)
ये रहे रनरअप और महिला विजेता: प्रतियोगिता में रनर-अप भावमित टाइगर, कर्ण कक्कड़, आईपीएस नौनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा और जस्टिस अरूण मोंगा रहे. वहीं महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राइज प्रदान किए गए. इसी प्रकार टीम ईवेंट पुरस्कार में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लांबा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता और आईएएस कुंदन, अंकुश गर्ग और अमित सैनी विजेता रहे.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद: राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, ओलंपियन चैंपियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शूटिंग टीम अंकुश भारद्वाज समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

GMI Golf Championship in Panchkula Haryana Governor Bandaru Datratreya also took the shot distributed prizes to the winners
हरियाणा में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : देश के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन, जानिए कहां बनकर हुआ तैयार और क्या है खूबियां ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.