ETV Bharat / state

विधायक मच्छरौली ने नहीं चुकाया 19.86 करोड़ का लोन, बैंक ने 7 प्रॉपर्टी पर किया कब्जा

समालखा से निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने भारतीय स्टेट बैंक का 19.86 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने विधायक की फीड्स कंपनी रविंद्रा फीड्स प्रा.लि. सहित 7 प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है.

रविंद्र मच्छरौली, निर्दलीय विधायक.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:12 AM IST

पानीपत: बैंक की भाषा में इसे सांकेतिक कब्जा कहा जाता है. अब इन संपत्तियों को विधायक मच्छरौली और उनके भाई विक्रम बेच नहीं सकेंगे. समालखा के विधायक के गांव मच्छरौली स्थित इस कंपनी में उनके भाई विक्रम भी हिस्सेदार हैं.


एक अखबार का दावा ही कि समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने बैंक से 20 करोड़ के करीब का कर्ज लिया था. कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने रविन्द्र की प्रॉपर्टी जप्त कर ली

क्लिक कर सनें विधायक का बयान
समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने मीडिया के सामने दावा किया कि उन्होंने किसी बैंक से कोई लोन नही लिया. ये झूठी खबर है.


रविन्द्र मछरौली ने कहा कि अपने वकील से सलाह कर वो उनको बदनाम करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रविन्द्र मछरौली के मुताबिक हल्के की जनता चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत रचने वालो को सबक सिखाएगी.

पानीपत: बैंक की भाषा में इसे सांकेतिक कब्जा कहा जाता है. अब इन संपत्तियों को विधायक मच्छरौली और उनके भाई विक्रम बेच नहीं सकेंगे. समालखा के विधायक के गांव मच्छरौली स्थित इस कंपनी में उनके भाई विक्रम भी हिस्सेदार हैं.


एक अखबार का दावा ही कि समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने बैंक से 20 करोड़ के करीब का कर्ज लिया था. कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने रविन्द्र की प्रॉपर्टी जप्त कर ली

क्लिक कर सनें विधायक का बयान
समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने मीडिया के सामने दावा किया कि उन्होंने किसी बैंक से कोई लोन नही लिया. ये झूठी खबर है.


रविन्द्र मछरौली ने कहा कि अपने वकील से सलाह कर वो उनको बदनाम करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रविन्द्र मछरौली के मुताबिक हल्के की जनता चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत रचने वालो को सबक सिखाएगी.

Intro:PANIPAT

समालखा से निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने भारतीय स्टेट बैंक का 19.86 करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो बैंक ने विधायक की फीड्स कंपनी रविंद्रा फीड्स प्रा.लि. सहित 7 प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। बैंक की भाषा में इसे सांकेतिक कब्जा कहा जाता है। अब इन संपत्तियों को विधायक मच्छरौली व उनके भाई विक्रम बेच नहीं सकेंगे। समालखा के
विधायक के गांव मच्छरौली स्थित इस कंपनी में उनके भाई विक्रम भी हिस्सेदार हैं। दाेनों भाई कंपनी के निदेशक हैं। दोनों की गारंटी पर ही एसबीआई समालखा की शाखा ने लोन दिया था। इससे पहले एसबीआई ने 31 दिसंबर 2017 तक विधायक को ब्याज सहित कुल 18 करोड़ 30 लाख 62 हजार 274 रुपए जमा कराने को कहा था। लेकिन विधायक ने बैंक का कर्जा नहीं चुकाया। उसके बाद 20 माह में 1.56 करोड़ रुपए हो गया। विधायक रविन्द्र मछरौली ने मीडिया के सामने दावा किया ह की उसने किसी बैंक से कोई लोन नही लिया ये जूठी खबर है

Body:
एक अखबार का दावा ही कि समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने बैंक से 20 करोड़ के करीब का कर्ज लिया था कर्ज नही चुकाया तो बैंक ने रविन्द्र की प्रॉपर्टी जप्त कर ली।
समालखा के विधायक रविन्द्र मछरौली ने मीडिया के सामने दावा किया ह की उसने किसी बैंक से कोई लोन नही लिया ये जूठी खबर है। रविन्द्र के मुताबिक ये क्षेत्र के विरोधी नेताओ की साजिश है रविन्द्र ने बताया कि पिछले चुनाव में भी अफवाहे फैलाई गई थी । रविन्द्र के मुताबिक उनके खिलाफ षड्यंत रचा गया ये कोरा जुठ है।
रविन्द्र मछरौली ने कहा कि अपने वकील से सलाह कर वो उनको बदनाम करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। रविन्द्र मछरौली के मुताबिक हल्के की जनता चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत रचने वालो को सबक सिखाएगी।
Conclusion:
बाइट --रविंदर मछरौली -विधायक समालखा
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.