पंचकूला: देर रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा कालका शिमला हाईवे चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरा हादसा बरवाला का बताया जा रहा है. उसमें भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान जॉनी के रूप में हुई है.
वहीं तीसरा हादसा जीरकपुर कालका हाईवे पर डायल 112 के सामने एक ट्रक खड़ा था. उसी दौरान जीरकपुर की तरफ से स्कूटर सवार आया और सीधा ट्रक से टकरा गया. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के तुरंत बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को सेक्टर 6 स्तिथ सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया. सेक्टर 5 थाना पुलिस ने मृतक के भाई अशोक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शनिवार रात उसका भाई जॉनी एक्टिवा से जीरकपुर की तरफ से अपने घर जा रहा था. रात करीब साढ़े 10 बजे माजरी चौक फ्लाईओवर के ऊपर जीरकपुर शिमला हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था.
ये भी पढ़ें- Rewari Crime News: रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 20 हजार
अशोक के मुताबिक उस वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी और ट्रक की लाइट इंडिकेटर बंद थे. उसी दौरान स्कूटर सवार उसका भाई खड़ी ट्रक के पीछे जाकर टकरा गया. हादसे में घायल को तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों मामलों को दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP