ETV Bharat / state

खेलों को बढ़वा देने के साथ युवाओं के कौशल विकास के लिए उठाए जा रहे हैं अनेक कदम- संदीप सिंह

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला पंचकूला में मोरनी क्षेत्र के गांव भूड़ी में 10 दिवसीय 'यूथप्रेन्योर कैंप' (Youthpreneur Camp in panchkula) आयोजित किया गया.

sports minister Sandeep Singh
sports minister Sandeep Singh
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:24 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास के लिए भी अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि योग्यता और रूचि के अनुसार उनको रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें और साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जा सके. संदीप सिंह आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला पंचकूला में मोरनी क्षेत्र के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय 'यूथप्रेन्योर कैंप' में युवाओं को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार और खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे. खेल मंत्री संदीप सिंह ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे यूथप्रन्योर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कैंप में युवाओं को मोरनी के स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में प्रशिक्षित करने के साथ-साथ होम स्टे स्थापित करने के लिए भी जानकारी दी जाएगी. जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से आय अर्जित कर सकेंगे.

Hr_pan_03_sports_minister_morni_hrc10030
यूथप्रेन्योर कैंप का पंचकूला में किया गया आयोजन

ये भी पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. मनोहर लाल ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 52 नेशनल यूथ अवार्डीज को खेल विभाग में रोजगार देने की घोषणा की है. इसके साथ-साथ उन्होंने 10 हजार से अधिक आबादी के 125 गांवों में कमल क्लब बनाकर युवाओं को जोड़ने की भी एक अहम घोषणा की है. युवाओं से संवाद करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि यदि युवाओं में आत्मविश्वास है तो उनके लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास के लिए भी अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि योग्यता और रूचि के अनुसार उनको रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें और साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जा सके. संदीप सिंह आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला पंचकूला में मोरनी क्षेत्र के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय 'यूथप्रेन्योर कैंप' में युवाओं को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार और खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे. खेल मंत्री संदीप सिंह ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे यूथप्रन्योर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कैंप में युवाओं को मोरनी के स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में प्रशिक्षित करने के साथ-साथ होम स्टे स्थापित करने के लिए भी जानकारी दी जाएगी. जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से आय अर्जित कर सकेंगे.

Hr_pan_03_sports_minister_morni_hrc10030
यूथप्रेन्योर कैंप का पंचकूला में किया गया आयोजन

ये भी पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. मनोहर लाल ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 52 नेशनल यूथ अवार्डीज को खेल विभाग में रोजगार देने की घोषणा की है. इसके साथ-साथ उन्होंने 10 हजार से अधिक आबादी के 125 गांवों में कमल क्लब बनाकर युवाओं को जोड़ने की भी एक अहम घोषणा की है. युवाओं से संवाद करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि यदि युवाओं में आत्मविश्वास है तो उनके लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.