पंचकूला: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट के बाद पंचकूला पुलिस ने भी जिला कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा (Panchkula Court Security Tight) दी है. शुक्रवार को पंचकूला पुलिस के डीसीपी मोहित हांडा द्वारा पंचकूला कोर्ट परिसर का दौरा किया गया. डीसीपी मोहित हांडा ने कोर्ट परिसर में पहुंच कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पंचकूला की जिला अदालत में हरियाणा की सीबीआई और एनआईए और ईडी की कोर्ट भी है.
डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा ने कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा पुलिस के लिए हमेशा से ही एहम ओर महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है. डीसीपी ने बताया कि पंचकूला कोर्ट परिसर में कार्यरत पुलिसकर्मी पूरी तरह से अलर्ट हैं. कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की चेकिंग के लिए भी संसाधन मुहैया करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट के बाद तुरंत पंचकूला कोर्ट परिसर का जायजा लिया गया. पंचकूला कोर्ट की सुरक्षा का रिव्यू किया जा रहा है और कोई भी सुधार करना होगा तो वह भी किया जाएगा.
मोहित हांडा ने कहा कि किसी प्रकार का एक्सीडेंट ना हो उसको लेकर पंचकूला पुलिस इसको फिर से दोबारा रिव्यू कर रही है. उन्होंने बताया कि हेड क्वार्टर लेवल पर और जिला लेवल पर भी एडवाइस जारी की जाएगी और साथ ही अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति यह चीज दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें-नारनौल जेल रिश्वत मामला: जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, विजिलेंस इंस्पेक्टर सस्पेंड
गुरुवार को हुआ लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट
गुरूवार को दोपहर करीब साढे़ 12 बजे लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर धमाका (Ludhiana court blast) हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 307, आईपीसी हत्या एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम मामले की जांच के लिए लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट स्थल का दौरा किया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पंजाब के सीएम ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने के प्रयास कर रही हैं और इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए. चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है
हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP