पंचकूलाः रविवार को 28 वें आम मेले का समापन हुआ. प्रदर्शनी के आखिरी दिन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.
कृषि मंत्री ने इस प्रदर्शनी की काफी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी पहल है और इन आमों के नामों को किताबों में भी देना चाहिए. लेकिन जैसे ही कृषि मंत्री पंडाल से बाहर निकले तो प्रदर्शनी की तस्वीर ही बदल गई.
मेले में आए लोगों ने मौका मिलते ही आमों की लूट शुरू कर दी. इस दौरान आम उत्पादकों ने लोगों को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नहीं माने और वहां रखे सामान पर टूट पड़े.