ETV Bharat / state

पिंजौर: मैंगो फेस्टिवल में आमों पर टूट पड़ी पर्यटकों की भीड़, देखें वीडियो

मैंगो मेले में आए लोगों ने मौका मिलते ही आमों की लूट शुरू कर दी. पर्यटकों ने वहां रखे सामान पर जमकर हाथ साफ किए.

मैंगो फेस्टीवल में मची आम की लूट
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:00 AM IST

पंचकूलाः रविवार को 28 वें आम मेले का समापन हुआ. प्रदर्शनी के आखिरी दिन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

कृषि मंत्री ने इस प्रदर्शनी की काफी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी पहल है और इन आमों के नामों को किताबों में भी देना चाहिए. लेकिन जैसे ही कृषि मंत्री पंडाल से बाहर निकले तो प्रदर्शनी की तस्वीर ही बदल गई.

देखें कैसे मैंगो फेस्टिवल में मची आम की लूट

मेले में आए लोगों ने मौका मिलते ही आमों की लूट शुरू कर दी. इस दौरान आम उत्पादकों ने लोगों को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नहीं माने और वहां रखे सामान पर टूट पड़े.

पंचकूलाः रविवार को 28 वें आम मेले का समापन हुआ. प्रदर्शनी के आखिरी दिन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

कृषि मंत्री ने इस प्रदर्शनी की काफी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी पहल है और इन आमों के नामों को किताबों में भी देना चाहिए. लेकिन जैसे ही कृषि मंत्री पंडाल से बाहर निकले तो प्रदर्शनी की तस्वीर ही बदल गई.

देखें कैसे मैंगो फेस्टिवल में मची आम की लूट

मेले में आए लोगों ने मौका मिलते ही आमों की लूट शुरू कर दी. इस दौरान आम उत्पादकों ने लोगों को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नहीं माने और वहां रखे सामान पर टूट पड़े.

Intro:कालका बिग ब्रेकिंग

28 वें आम मेले में प्रदर्शित किये गए आम और आमों से बनी दूसरी चीजों को गार्डेन में आए हुए पर्यटकों ने लूटा ।

मुख्यातिथि जैसे ही प्रदर्शित आमों को किस्मों के देख पंडाल से बाहर निकले तो लोग अचानक वहां रखे आमों पर टूट पड़े ।

आम आम उत्पादकों ने काफी कोशिश की परन्तु पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नही माने और वहां सामान पर टूट पड़े

क्या महिला , क्या पुरुष , क्या बुजुर्ग सब लूट में शामिल हो गये ,

मेले के दुसरे दिन आम देखने आने वाले पर्यटक हुए निराश !

Body:कालका बिग ब्रेकिंग

28 वें आम मेले में प्रदर्शित किये गए आम और आमों से बनी दूसरी चीजों को गार्डेन में आए हुए पर्यटकों ने लूटा ।

मुख्यातिथि जैसे ही प्रदर्शित आमों को किस्मों के देख पंडाल से बाहर निकले तो लोग अचानक वहां रखे आमों पर टूट पड़े ।

आम आम उत्पादकों ने काफी कोशिश की परन्तु पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नही माने और वहां सामान पर टूट पड़े

क्या महिला , क्या पुरुष , क्या बुजुर्ग सब लूट में शामिल हो गये ,

मेले के दुसरे दिन आम देखने आने वाले पर्यटक हुए निराश !

Conclusion:कालका बिग ब्रेकिंग

28 वें आम मेले में प्रदर्शित किये गए आम और आमों से बनी दूसरी चीजों को गार्डेन में आए हुए पर्यटकों ने लूटा ।
मेले के दुसरे दिन व अंतिम दिन करीब साढ़े पांच बजे ही लूट लिए सब कुछ !

मुख्यातिथि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ जैसे ही प्रदर्शित आमों को किस्मों के देख पंडाल से बाहर निकले तो लोग अचानक वहां रखे आमों पर टूट पड़े । हालांकि उस समय मंत्री जी गार्डन में ही थे !

आम आम उत्पादकों ने काफी कोशिश की परन्तु पूरी सुरक्षा ना होने के कारण पर्यटक नही माने और वहां सामान पर टूट पड़े

क्या महिला , क्या पुरुष , क्या बुजुर्ग सब लूट में शामिल हो गये ,

मेले के दुसरे दिन आम देखने आने वाले पर्यटक हुए निराश !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.