ETV Bharat / state

Haryana Live: महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर सीएम का पोस्ट, 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान, सोनीपत में भारत के पहले संविधान म्यूजियम की स्थापना - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 3:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

3:23 PM, 23 Nov 2024 (IST)

महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर सीएम का पोस्ट

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा-महायुति आहे...एक है तो ‘सेफ’ है. महाराष्ट्र चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एनडीए के लिए प्रचार किया था.

3:10 PM, 23 Nov 2024 (IST)

गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी होगी अटैच- डीजीपी

हरियाणा में गैंगस्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा कि गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है. गैंगेस्टर्स के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है.

2:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में हुई तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव की शुरुआत

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव की शुरुआत हुई. तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव 24 नवंबर तक चंडीगढ़ लेक क्लब में करवाया जा रहा है. जिसमें साहित्यिक चर्चाओं, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लेखकों की पेशकारी दी जाएगी.

2:06 PM, 23 Nov 2024 (IST)

भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस

सोनीपत: ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संविधान में समानता, आजादी और भेदभाव को दूर करना जैसे तीनों बड़े मुद्दे अहम भूमिका निभाते हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर ने इन तीनों बिंदुओं पर ध्यान रख कर संविधान बनाया था. उन्होंने कहा कि 370 article को हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने किया है. बाबा भीमराव अंबेडकर भी artical 370 को पसंद नहीं करते थे.

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के इस एतिहाससिक कार्यक्रम में देश के पहले संविधान म्यूजियम की स्थापना पर बहुत बहुत बधाई. संविधान निर्माण उसकी चर्चा, उसकी प्रक्रिया और संविधान निर्माण पर व्यापक काम हुआ. 26 नवंबर को देश के सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान दत्तक ग्रहण दिवस पर याद किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत ही लोकतंत्र की है. देश में विभित्ताओं को जोड़ने का काम संविधान ने किया है. पूरे विश्व में वासदेव कुटकंभ पर काम किया है.

11:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर दोनों के बीच मुलाकात हुई. सीएम ने कहा "आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पधारे माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आज उनका जन्मदिवस भी है। इस सुअवसर पर उन्हें जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी उपस्थित रहे."

11:17 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सोनीपत दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल

सोनीपत दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल. दोनों ने जिंदल यूनिवर्सिटी में बनाए गए भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10:39 AM, 23 Nov 2024 (IST)

27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान, सीएम नायब सैनी लेंगे हिस्सा

27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे. हिमाचल सरकार द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन बचने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती आई है. अब कांग्रेस का झूठा जनता के सामने आ रहा है. कांग्रेस ने जनता को बरगलाकर वोट लिया है.

10:37 AM, 23 Nov 2024 (IST)

25 नवंबर को हिसार दौरे पर रहेंगे सीएम नायब सैनी

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 25 नवंबर को दीनबंधु सर छोटूराम जयंती पर छाजूराम जाट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने कार्यक्रम स्थल का जायदा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

10:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कोहरे के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन की 10 ट्रेनें 3 महीनों के लिए रद्द

आने वाले दिनों में कोहरे का असर बढ़ने की आशंका के चलते चंडीगढ़ की 10 ट्रेनों का संचालन 3 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. यह राधिकरण 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा. इसके साथ ही अंबाला और पठानकोट डिवीजन में चलने वाली 45 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.

10:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

सीएम फ्लाइंग की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद में छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि पुरानी चुंगी रोड पर मूलचंद नाम शख्स सैनी डेंटल क्लीनिक चला रहा है. जबकी उसके पास कोई वैध डिग्री नहीं है. सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. क्लीनिक के बाहर सैनी डेंटल क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर विजिटिंग डॉक्टर सुनील लोहिया BDS MDS लिखा हुआ था. क्लीनिक के अंदर कुछ मरीज बैठे मिले. एक व्यक्ति बतौर डॉक्टर मरीज का रूट कनाल का इलाज कर रहा था. इलाज करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मूलचंद सैनी बताया जो, ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला था. मूलचंद वैध डिग्री नहीं दे पाया. जिसके बाद उसपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.

9:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सौरभ सिंह ने संभाला फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने सौरभ सिंह (IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. 22 नवंबर को उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. सौरभ सिंह (IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) साउथ रेंज रेवाडी से स्थानांतरित होकर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के पद पर नियुक्त हुए हैं. वो 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. साल 2018 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

9:58 AM, 23 Nov 2024 (IST)

डेयरी संचालक से को बंधक बना कर 7 लाख की लूट का मामला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार के बरवाला में डेयरी संचालक से को बंधक बना कर 7 लाख 41 हजार खाते में डलवाने का मामला सामने आया है. बरवाला पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. चरखी दादरी के डेयरी संचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है.

9:52 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सोनीपत में पत्नी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में शिक्षिका पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी उपकार मूलरूप से यमुनानगर के जगाधरी स्थित विष्णु नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. पंजाब के जीरकपुर निवासी त्रिशला ने सोनीपत सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि उनकी बहन सरिता की शादी वर्ष 2004 में कपिल से हुई थी. बाद में उनका तलाक हो गया था. वर्ष 2018 में उनकी बहन ने उपकार से प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के कुछ समय बाद से ही उपकार व सरिता में विवाद होने लगा था. 25 अक्तूबर 2024 को सरिता ने उन्हें फोन पर बताया था कि उपकार उनका गला दबा रहा है, इसके बाद फोन कट गया था. उसी रात उन्हें सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसमें सरिता की मौत हो गई थी. क्राइम यूनिट गन्नौर के जांच अधिकारी उप निरीक्षक रोहित व सोमदत्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

9:51 AM, 23 Nov 2024 (IST)

हिसार के सातरोड में जमीन विवाद मामला: बुजुर्ग की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

हिसार: सातरोड गांव में जमीन विवाद को लेकर राकेश कुमार नाम के बुजुर्ग की डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में हिसार सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं. परिजनों को सुरक्षा दी जाएगी और घर के आसपास पीसीआर तैनात की जाएगी. तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

3:23 PM, 23 Nov 2024 (IST)

महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर सीएम का पोस्ट

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा-महायुति आहे...एक है तो ‘सेफ’ है. महाराष्ट्र चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी एनडीए के लिए प्रचार किया था.

3:10 PM, 23 Nov 2024 (IST)

गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी होगी अटैच- डीजीपी

हरियाणा में गैंगस्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा कि गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है. गैंगेस्टर्स के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है.

2:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में हुई तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव की शुरुआत

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव की शुरुआत हुई. तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव 24 नवंबर तक चंडीगढ़ लेक क्लब में करवाया जा रहा है. जिसमें साहित्यिक चर्चाओं, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लेखकों की पेशकारी दी जाएगी.

2:06 PM, 23 Nov 2024 (IST)

भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस

सोनीपत: ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संविधान में समानता, आजादी और भेदभाव को दूर करना जैसे तीनों बड़े मुद्दे अहम भूमिका निभाते हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर ने इन तीनों बिंदुओं पर ध्यान रख कर संविधान बनाया था. उन्होंने कहा कि 370 article को हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने किया है. बाबा भीमराव अंबेडकर भी artical 370 को पसंद नहीं करते थे.

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के इस एतिहाससिक कार्यक्रम में देश के पहले संविधान म्यूजियम की स्थापना पर बहुत बहुत बधाई. संविधान निर्माण उसकी चर्चा, उसकी प्रक्रिया और संविधान निर्माण पर व्यापक काम हुआ. 26 नवंबर को देश के सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान दत्तक ग्रहण दिवस पर याद किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत ही लोकतंत्र की है. देश में विभित्ताओं को जोड़ने का काम संविधान ने किया है. पूरे विश्व में वासदेव कुटकंभ पर काम किया है.

11:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर दोनों के बीच मुलाकात हुई. सीएम ने कहा "आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पधारे माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आज उनका जन्मदिवस भी है। इस सुअवसर पर उन्हें जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी उपस्थित रहे."

11:17 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सोनीपत दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल

सोनीपत दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन मेघवाल. दोनों ने जिंदल यूनिवर्सिटी में बनाए गए भारत के पहले संविधान म्यूजियम के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10:39 AM, 23 Nov 2024 (IST)

27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान, सीएम नायब सैनी लेंगे हिस्सा

27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे. हिमाचल सरकार द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन बचने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती आई है. अब कांग्रेस का झूठा जनता के सामने आ रहा है. कांग्रेस ने जनता को बरगलाकर वोट लिया है.

10:37 AM, 23 Nov 2024 (IST)

25 नवंबर को हिसार दौरे पर रहेंगे सीएम नायब सैनी

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 25 नवंबर को दीनबंधु सर छोटूराम जयंती पर छाजूराम जाट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने कार्यक्रम स्थल का जायदा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

10:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कोहरे के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन की 10 ट्रेनें 3 महीनों के लिए रद्द

आने वाले दिनों में कोहरे का असर बढ़ने की आशंका के चलते चंडीगढ़ की 10 ट्रेनों का संचालन 3 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. यह राधिकरण 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा. इसके साथ ही अंबाला और पठानकोट डिवीजन में चलने वाली 45 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.

10:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

सीएम फ्लाइंग की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद में छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि पुरानी चुंगी रोड पर मूलचंद नाम शख्स सैनी डेंटल क्लीनिक चला रहा है. जबकी उसके पास कोई वैध डिग्री नहीं है. सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. क्लीनिक के बाहर सैनी डेंटल क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर विजिटिंग डॉक्टर सुनील लोहिया BDS MDS लिखा हुआ था. क्लीनिक के अंदर कुछ मरीज बैठे मिले. एक व्यक्ति बतौर डॉक्टर मरीज का रूट कनाल का इलाज कर रहा था. इलाज करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मूलचंद सैनी बताया जो, ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला था. मूलचंद वैध डिग्री नहीं दे पाया. जिसके बाद उसपर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.

9:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सौरभ सिंह ने संभाला फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने सौरभ सिंह (IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. 22 नवंबर को उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. सौरभ सिंह (IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) साउथ रेंज रेवाडी से स्थानांतरित होकर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के पद पर नियुक्त हुए हैं. वो 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. साल 2018 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

9:58 AM, 23 Nov 2024 (IST)

डेयरी संचालक से को बंधक बना कर 7 लाख की लूट का मामला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार के बरवाला में डेयरी संचालक से को बंधक बना कर 7 लाख 41 हजार खाते में डलवाने का मामला सामने आया है. बरवाला पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है. चरखी दादरी के डेयरी संचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है.

9:52 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सोनीपत में पत्नी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में शिक्षिका पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी उपकार मूलरूप से यमुनानगर के जगाधरी स्थित विष्णु नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. पंजाब के जीरकपुर निवासी त्रिशला ने सोनीपत सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि उनकी बहन सरिता की शादी वर्ष 2004 में कपिल से हुई थी. बाद में उनका तलाक हो गया था. वर्ष 2018 में उनकी बहन ने उपकार से प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के कुछ समय बाद से ही उपकार व सरिता में विवाद होने लगा था. 25 अक्तूबर 2024 को सरिता ने उन्हें फोन पर बताया था कि उपकार उनका गला दबा रहा है, इसके बाद फोन कट गया था. उसी रात उन्हें सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसमें सरिता की मौत हो गई थी. क्राइम यूनिट गन्नौर के जांच अधिकारी उप निरीक्षक रोहित व सोमदत्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

9:51 AM, 23 Nov 2024 (IST)

हिसार के सातरोड में जमीन विवाद मामला: बुजुर्ग की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

हिसार: सातरोड गांव में जमीन विवाद को लेकर राकेश कुमार नाम के बुजुर्ग की डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में हिसार सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं. परिजनों को सुरक्षा दी जाएगी और घर के आसपास पीसीआर तैनात की जाएगी. तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 23, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.