मोहाली/चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वुशु मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
वुशु मैच के दौरान हार्ट अटैक : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सोमवार को वुशु मैच के दौरान खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप मुकाबले में राजस्थान यूनिवर्सिटी के जयपुर के रहने वाले मोहित शर्मा का मुकाबला चल रहा था, तभी वे अचानक से रिंग में मैट पर गिर पड़े. मोहित ने कुछ पलों तक कोई मूवमेंट नहीं की जिसके बाद रेफरी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं उठे. मोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डेड घोषित कर दिया गया. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
हार्ट अटैक की वजह : ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह से अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत का वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक दिल का दौरा पड़ने से मौत के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. हार्ट अटैक जिसे कार्डियक अरेस्ट भी कहा जाता है, ये एक खतरनाक स्थिति है जिसमें व्यक्ति का दिल काम करना बंद कर देता है. अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है. कार्डियक अरेस्ट का मुख्य कारण वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन या वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया है. वहीं, इसके महत्वपूर्ण जोखिम कारकों में पिछला हृदय ब्लॉक, कोरोनरी हृदय रोग, हृदय वाल्व रोग, जन्मजात हृदय दोष और दोषपूर्ण जीन शामिल हैं
हार्ट अटैक के लक्षण : हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देना शुरू कर देता है जिसमें छाती में दर्द होना, चक्कर आना, सांस लेने में दिक्कत, दिल की धड़कन तेज़ होना, बेहोशी, उल्टी करना और पेट का दर्द शामिल है.
हार्ट अटैक से कैसे बच सकते हैं ? :
- जंक फूड, ऑयली फूड से परहेज करें.
- शुगर वाले प्रोडक्ट्स से परहेज करें.
- खाने में फल, सब्जियां, फाइबर युक्त आहार शामिल करें.
- रोजाना व्यायाम या वॉकिंग जरूर करें. एक्टिव रहने की कोशिश करें.
- डॉक्टर की सलाह से शरीर में सालाना कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करवाएं.
- दिल से जुड़ी प्रॉब्लम्स आने पर फौरन डॉक्टर से राय लें और चेकअप करवाएं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर
ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल में पटरी से उतरी ट्रेन, अंबाला से दिल्ली जा रही थी, यात्रियों ने सुनी धमाके की आवाज़
ये भी पढ़ें : हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई