पलवल: जिले में पिछले 4 दिनों से कोई नया केस सामने ना आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. पलवल में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 36 केस सामने आए हैं. जिनमें से 32 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि 4 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि पलवल में अब 2700 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 697 लोग अपना सर्विलांस पीरियड पूरा भी कर लिया है और 2003 लोग अभी भी सर्विलांस पर बने हुए हैं. इसके अलावा 9 लोग अभी भी नागरिक अस्पताल के आसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
पलवल जिले में अब तक 2260 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2016 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है और 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 208 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.
उन्होंने बताया कि 36 मरीजों में से 32 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, जबकि 4 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पलवल जिले को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल करने बाद जैसे ही पलवल जिले को कुछ छूट मिली और उस छूट के दौरान सड़कों पर व दुकानों में लोगो की एक दम से भीड़ देखने को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि वो जिले के लोगों से अपील करते हैं कि सभी लॉकडाउन का पालन अवश्य करें. सभी मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोते रहें और अगर कहीं पर भी भीड़ होती है, तो सभी लोग एक जिम्मेदार नागरिक की तरह एक-दूसरे को जागरूक करें.