पलवल : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र धार्मिक स्थल को आपस में जोड़ने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी. दैनिक यात्री संघ होडल की लंबे समय से ये मांग थी कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होडल स्टेशन पर किया जाए.
उन्होंने कहा कि होडल रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली में रोजगार करने के लिए जाते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री ने दैनिक यात्रियों की मांग को आज पूरा कर दिया है. गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार होडल रेलवे स्टेशन पर रूकी और दैनिक यात्री उसमें सवार हुए है.
गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा स्टेशन से सुबह साढे पांच बजे कुरुक्षेत्र के लिए चलती है. जो कि छाता, कोसीकला और होडल स्टेशन पर पर रूकने के बाद पलवल स्टेशन पर पहुंचती है. इसके बाद फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत जंक्शन, समालखां, पानीपत जंक्शन, करनाल और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचती है.
कुरुक्षेत्र से आते वक्त पलवल रेलवे स्टेशन पर 8 बजे रात्री को पहुंचती है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दैनिक यात्री संघ की ओर भी मांग है जिसमें बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए.
उन्होंने कहा कि पलवल- रूंधी -शोलाका चतुर्थ लाईन का कार्य तेज गति से चल रहा है. ये कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. होडल तक चतुर्थ लाईन पूरी होने के बाद दैनिक यात्रियों की ये मांग भी पूरी कर दी जाएगी. दैनिक यात्रियों की होडल तक ईएमयू शटल की भी मांग जल्द ही पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 1800 दैनिक यात्रियों पर दर्ज किए गए मामले उनके संज्ञान में आए है उनको भी हल करने पर विचार किया जाएगा.