ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का किया उद्घाटन, मथुरा और कुरुक्षेत्र की दूरी हुई कम - hodal

कुरुक्षेत्र से आते वक्त पलवल रेलवे स्टेशन पर रात 8 बजे को पहुंचती है. दैनिक यात्री संघ की ओर भी मांग थी कि बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए.

ट्रेन को हरा झंडा दिखाते कृष्णपाल गुर्जर.
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 2:30 PM IST

पलवल : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र धार्मिक स्थल को आपस में जोड़ने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी. दैनिक यात्री संघ होडल की लंबे समय से ये मांग थी कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होडल स्टेशन पर किया जाए.

उन्होंने कहा कि होडल रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली में रोजगार करने के लिए जाते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री ने दैनिक यात्रियों की मांग को आज पूरा कर दिया है. गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार होडल रेलवे स्टेशन पर रूकी और दैनिक यात्री उसमें सवार हुए है.

गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा स्टेशन से सुबह साढे पांच बजे कुरुक्षेत्र के लिए चलती है. जो कि छाता, कोसीकला और होडल स्टेशन पर पर रूकने के बाद पलवल स्टेशन पर पहुंचती है. इसके बाद फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत जंक्शन, समालखां, पानीपत जंक्शन, करनाल और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचती है.

undefined
क्लिक कर देखें वीडियो.

कुरुक्षेत्र से आते वक्त पलवल रेलवे स्टेशन पर 8 बजे रात्री को पहुंचती है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दैनिक यात्री संघ की ओर भी मांग है जिसमें बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए.

उन्होंने कहा कि पलवल- रूंधी -शोलाका चतुर्थ लाईन का कार्य तेज गति से चल रहा है. ये कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. होडल तक चतुर्थ लाईन पूरी होने के बाद दैनिक यात्रियों की ये मांग भी पूरी कर दी जाएगी. दैनिक यात्रियों की होडल तक ईएमयू शटल की भी मांग जल्द ही पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 1800 दैनिक यात्रियों पर दर्ज किए गए मामले उनके संज्ञान में आए है उनको भी हल करने पर विचार किया जाएगा.

पलवल : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र धार्मिक स्थल को आपस में जोड़ने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी. दैनिक यात्री संघ होडल की लंबे समय से ये मांग थी कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होडल स्टेशन पर किया जाए.

उन्होंने कहा कि होडल रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली में रोजगार करने के लिए जाते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री ने दैनिक यात्रियों की मांग को आज पूरा कर दिया है. गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार होडल रेलवे स्टेशन पर रूकी और दैनिक यात्री उसमें सवार हुए है.

गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा स्टेशन से सुबह साढे पांच बजे कुरुक्षेत्र के लिए चलती है. जो कि छाता, कोसीकला और होडल स्टेशन पर पर रूकने के बाद पलवल स्टेशन पर पहुंचती है. इसके बाद फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत जंक्शन, समालखां, पानीपत जंक्शन, करनाल और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचती है.

undefined
क्लिक कर देखें वीडियो.

कुरुक्षेत्र से आते वक्त पलवल रेलवे स्टेशन पर 8 बजे रात्री को पहुंचती है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दैनिक यात्री संघ की ओर भी मांग है जिसमें बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए.

उन्होंने कहा कि पलवल- रूंधी -शोलाका चतुर्थ लाईन का कार्य तेज गति से चल रहा है. ये कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. होडल तक चतुर्थ लाईन पूरी होने के बाद दैनिक यात्रियों की ये मांग भी पूरी कर दी जाएगी. दैनिक यात्रियों की होडल तक ईएमयू शटल की भी मांग जल्द ही पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 1800 दैनिक यात्रियों पर दर्ज किए गए मामले उनके संज्ञान में आए है उनको भी हल करने पर विचार किया जाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 28 Feb, 2019, 12:39
Subject: 28_2_palwal_geeta jayanti train 1 to 4 files from : dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





28_2_palwal_geeta  jayanti train 1 to 4 files 

Download link 
https://we.tl/t-SVume05wKC  

script ==================================

एंकर : पलवल, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज होडल के रेलवे स्टेशन से गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का होडल स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ तथा पलवल -रूंधी -शोलाका चतुर्थ लाईन एवं रूंधी स्टेशन पर एक अतिरिक्त हाईलेबल प्लेटफार्म का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत,सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। 

वीओं :  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा और हरियाणा के कुरूक्षेत्र धार्मिक स्थल को आपस में जोडऩे के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी। दैनिक यात्री संघ होडल की लंबे समय से यह मांग थी कि गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होडल स्टेशन पर किया जाए। उन्होंने कहा कि होडल रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली में रोजगार करने के लिए जाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री ने दैनिक यात्रियों की मांग को आज पूरा कर दिया है। गीता जयंति एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार होडल रेलवे स्टेशन पर रूकी और दैनिक यात्री उसमें सवार हुए है। गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा स्टेशन से सुबह साढे पांच बजे कुरूक्षेत्र के लिए चलती है। जो कि छाता, कोसीकला और होडल स्टेशन पर पर रूकने के बाद पलवल स्टेशन पर पहुंचती है। इसके बाद फरीदाबाद, हजरत निजामुद्ीन, नई दिल्ली, सोनीपत जक्शन, समालखा, पानीपत जक्शन, करनाल और कुरूक्षेत्र स्टेशन पर दोपहर बारह बजकर चालीस मिनट पर पहुंचती है। कुरूक्षेत्र से आते वक्त पलवल रेलवे स्टेशन पर आठ बजे रात्री को पहुंचती है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दैनिक यात्री संघ की ओर भी मांग है जिसमें बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए। उन्होंने कहा कि पलवल- रूंधी -शोलाका चतुर्थ लाईन का कार्य तेज गति से चल रहा है। यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। होडल तक चतुर्थ लाईन पूरी होने के बाद दैनिक यात्रियों की यह मांग भी पूरी कर दी जाएगी। दैनिक यात्रियों की होडल तक ईएमयू शटल की भी मांग जल्द ही पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1800 दैनिक यात्रियों पर दर्ज किए गए मामले उनके संज्ञान में आए है उनकों भी हल करने पर विचार किया जाएगा। 

स्पीच : कृष्णपाल गुर्जर राज्य मंत्री भारत सरकार फाइल नं 3

बाइट : कृष्णपाल गुर्जर राज्य मंत्री भारत सरकार फाइल नं 4

dinesh kumar, palwal, mo, 9992667728
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.