पलवल: कृषि कानूनों के विरोध में अब किसान अब खड़ी गेहूं की फसल को जोत रहे हैं. पलवल जिले के जनौली गांव में किसान हरिराम पंडित और अजीत तेवतिया ने 6 बीघा खड़ी गेहूं की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया.
इसकी सूचना जब धरने बैठे किसानों को मिली तो वो खेत जोत रहे किसानों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. वो लाख कोशिशों के बावजूद भी किसान हरिराम और अतीत तेवतिया के फसल जोतते ट्रैक्टर को नहीं रोक सके.
किसान तीन कृषि कानून को रद्द कर एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. आंदोलन को मजबूत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य राकेश टिकैत जिले-जिले महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
एक महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा था कि जरूर पड़ी तो किसान खड़ी फसल में आग लगा देंगे. जिसके बाद से किसानों ने गेहूं की खड़ी फसल को जोतना शुरू कर दिया. हालांकि राकेश टिकैत ने बाद में किसानों से फसल ना नष्ट करने की अपील की, लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा है.