पलवल: जिले में बिजली विभाग द्वारा चोरी पकड़ने का अभियान लगातार जारी है और इस अभियान के तहत बिजली विभाग ने 5,676 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. जिन पर बिजली विभाग ने 14 करोड़ 21 लाख रूपए का जुर्माना किया है. जुर्माना नहीं भरने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज करा दिए गए है.
ये भी पढ़ें: पलवल में NH-19 पर चल रहा किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी
बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एसएस सांगवान ने बताया कि जिले में बिजली चोरी बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर लाइन पर काफी लोड बढ़ रहा था. इसी को लेकर उनके विभाग द्वारा बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया है.
ये भी पढ़ें: पलवल में 2 लाख 21 हजार पशुओं को लगाए गलघोंटू और मुंह-खुर के टीके
इस अभियान के तहत अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक उन्होंने 5,676 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है और चोरी करने वाले लोगों पर 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है, जिसमें से 1,600 लोगों ने अब तक 4 करोड़ 86 लाख रुपए का जुर्माना भर दिया है.
ये भी पढ़ें: जींद: प्रॉपर्टी आईडी के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने जुर्माना नहीं भरा है उन लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज करा दिए हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक लाइनों पर लोड कम नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी की वजह से लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है, क्योंकि लोग चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.