ETV Bharat / state

पलवल में एक ही रात में 4 मकान और 1 दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुए चोर

पलवल के गांव किशोरपुर में 29 जनवरी की रात चार मकान व एक दुकान का ताला तोड़कर नकाबपोश चोर लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले गए थे.

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:25 PM IST

theft in village Kishorepur in palwal
theft in village Kishorepur in palwal

पलवल: चोरों ने चोरी करने के बाद गांव से निकलते हुए हवाई फायर भी की और फरार हो गए थे. चोरी की ये वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

गांव किशोरपुर निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि 29 जनवरी की रात को चोर मकान में अलमारी के ताले तोड़कर लाखों के गहने व एक लाख 50 हजार रुपये चोरी करके ले गए थे. पीड़ित ने जब सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पता चला कि चोर पड़ोसी तुलसी के मकान से भी एक हाथ घड़ी व 1200 रुपये नकदी, महेश के मकान से एक लाख 42 हजार रुपये और गहने, दिनेश के मकान से भी गहने और 45-50 हजार रुपये तथा दलबीर की फास्ट-फुड़ दुकान का ताला तोड़कर 8-10 हजार रुपये के सामान को चोरी कर ले गए.

पलवल में एक ही रात में 4 मकान व 1 दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुए चोर.

ये भी पढ़िए: रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं रही

इतना ही नहीं अगले दिन सुबह के समय करीब तीन बजे जब पड़ोसी ताराचंद अपने खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहा था तो उसने दलबीर की दुकान से कुछ नकाबपोश युवकों को निकलते हुए देखा. ताराचंद को देख उक्त युवक हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि इस वारदात से गांव में भय का माहौल व्याप्त है.

चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है जिसके चलते पीड़ितों में पुलिस के प्रति रोष है. जांच अधिकारी उपदेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटोज में जो नकाबपोश युवक सामने आए और जिन पर शक किया जा रहा है उनकी भी गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए- करनाल: सीवरेज लाइन निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार! लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग में दी शिकायत

पलवल: चोरों ने चोरी करने के बाद गांव से निकलते हुए हवाई फायर भी की और फरार हो गए थे. चोरी की ये वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

गांव किशोरपुर निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि 29 जनवरी की रात को चोर मकान में अलमारी के ताले तोड़कर लाखों के गहने व एक लाख 50 हजार रुपये चोरी करके ले गए थे. पीड़ित ने जब सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पता चला कि चोर पड़ोसी तुलसी के मकान से भी एक हाथ घड़ी व 1200 रुपये नकदी, महेश के मकान से एक लाख 42 हजार रुपये और गहने, दिनेश के मकान से भी गहने और 45-50 हजार रुपये तथा दलबीर की फास्ट-फुड़ दुकान का ताला तोड़कर 8-10 हजार रुपये के सामान को चोरी कर ले गए.

पलवल में एक ही रात में 4 मकान व 1 दुकान में चोरी, CCTV में कैद हुए चोर.

ये भी पढ़िए: रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, कहा- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं रही

इतना ही नहीं अगले दिन सुबह के समय करीब तीन बजे जब पड़ोसी ताराचंद अपने खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहा था तो उसने दलबीर की दुकान से कुछ नकाबपोश युवकों को निकलते हुए देखा. ताराचंद को देख उक्त युवक हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि इस वारदात से गांव में भय का माहौल व्याप्त है.

चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है जिसके चलते पीड़ितों में पुलिस के प्रति रोष है. जांच अधिकारी उपदेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटोज में जो नकाबपोश युवक सामने आए और जिन पर शक किया जा रहा है उनकी भी गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए- करनाल: सीवरेज लाइन निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार! लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग में दी शिकायत

Intro:
एंकर:-पलवल के गांव किशोरपुर में रात के समय चार मकान व एक दूकान का ताला तोडक़र नकाबपोश चोर लाखो रूपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं जब दूकान से निकलते हुए गांव के एक व्यक्ति ने चोरो को देखा तो चोर हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। चोरों की यह वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
Body:
वीओ:- गांव किशोरपुर निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि 29 जनवरी की रात को चोर मकान में अलमारी के ताले तोडक़र 2 जोड़ी झुमकी सोने की, एक जोड़ी झाले सोने के, एक मंगल सूत्र सोने का, 2 अंगूठी सोने की, एक कंडी माला सोने की, एक कोलर सोने का, 2 बड़ी पाजेब चांदी की, 2 जोड़ी पायल व एक लाख 50 हजार रुपये चोरी कर ले गए। पीडि़त ने जब सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पता चला कि चोर पड़ोसी तुलसी के मकान से एक हाथ घड़ी व 1200 रुपये नकद, महेश के मकान से एक लाख 42 हजार रुपये, एक झुमकी सोने की, एक अंगूठी सोने की, एक चांदी की तागड़ी, 3 जोड़ी पायल चांदी की, बच्चों की चुड़ी कटीला चांदी के, एक एलईड़ी व गुल्लक से 30-32 हजार रुपये, दिनेश के मकान से एक सोने की चैन, एक अंगूठी सोने की, 2 जोड़ी पायल चांदी व 45-50 हजार रुपये तथा दलबीर की फास्ट-फुड़ दूकान का ताला तोडक़र 8-10 हजार रुपये के सामान को चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं अगले दिन सुबह के समय करीब तीन बजे जब पड़ोसी ताराचंद अपने खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहा था तो उसने दलबीर की दूकान से कुछ नकाबपोश युवको को निकलते हुए देखा। ताराचंद को देख उक्त युवक हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि इस वारदात से गांव में भय का माहौल व्याप्त है। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई है। जिसके चलते पीडि़तों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। जांच अधिकारी उपदेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटैज में जो नकाबपोश युवक आ रहे और जिन पर शक जा रहा है उनसे भी गहनता से जांच की जा रही है।

बाइट:-वेदप्रकाश, पीडि़त, फाइल:-5
बाइट:-दिनेश, पीडि़त, फाइल:-6
बाइट:-एएसआई उपदेश, जांच अधिकारी, फाइल:-7
Conclusion:पलवल -गांव किशोरपुर में रात के समय चार मकान व एक दूकान का ताला तोडक़र चोर लाखो रूपये की नकदी व सोने-चांदी के आभूषणों को ले गए
चोरों की यह वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।
29 जनवरी की रात को चोर मकान में अलमारी के ताले तोडक़र 2 जोड़ी झुमकी सोने की, एक जोड़ी झाले सोने के, एक मंगल सूत्र सोने का, 2 अंगूठी सोने की, एक कंडी माला सोने की, एक कोलर सोने का, 2 बड़ी पाजेब चांदी की, 2 जोड़ी पायल व एक लाख 50 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
सुबह के समय करीब तीन बजे जब पड़ोसी ताराचंद अपने खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहा था तो उसने दलबीर की दूकान से कुछ नकाबपोश युवको को निकलते हुए देखा। ताराचंद को देख उक्त युवक हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि इस वारदात से गांव में भय का माहौल व्याप्त है। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.