पलवल: जिले में सट्टेबाजों को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया. सट्टेबाजों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. मामला पलवल के किठवाड़ी रोड का है जहां पर सट्टेबाजों को रोकने का प्रयास कर रहे युवक पर सट्टेबाजों ने हमला कर दिया.
इन आरोपों के साथ पीड़ित घायल युवक ने किठवाड़ी पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दी है. शमशाबाद कॉलोनी निवासी सतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि किठवाड़ी रोड पुल के निकट स्थित एक दुकान में सरेआम जुआ सट्टा खिलाया जाता है, जिसकी पीड़ित ने वीडियो बनानी शुरू कर दी. इस पर आरोपियों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सट्टे का धंधा सुचारु रखने ही बात कही है. साथ ही उसे पुलिस की मिलीभगत कर किसी भी झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी है. सतवीर ने बताया कि यहां सरेआम सट्टा चलाया जा रहा है जिसकी वजह से आसपास कॉलोनियों में रहने वाले युवक इस दलदल में फंसते चले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी में 60 मरीजों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी रेट हुआ बेहतर
इसी समस्या के चलते उसने आरोपियों की वीडियो बनाकर उजागर करने की कोशिश की. पुलिस जांच के बाद ही मामले की असल सच्चाई सामने आ पायेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.