ETV Bharat / state

लोगों को डरा धमकाकर वोट लेते हैं कांग्रेस विधायक करण दलाल? सुनिए पलवल के लोगों की जुबानी

जिला पलवल के गांव बसंतगढ़ के लोगों ने विधायक करण दलाल पर डरा धमका कर वोट करवाने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम के राजनीतिक सचिव दीपक सिंगला ने लोगों को न डरने की सलाह दी है.

कांग्रेस विधायक पर वोटिंग करवाने का दबाव
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 7:32 PM IST

पलवल: आपने अक्सर कई नेताओं को लोगों को डरा धमका कर वोट करवाते देखा या सुना होगा, लेकिन हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है. यहां पलवल से विधायक करण दलाल के गांव का भी ये ही हाल है. आज भी इस गांव के लोग अपनी मर्जी से वोट नहीं डाल सकते हैं. आज भी इस गांव में फिल्मी दबंग नेताओं की तरह डरा धमका कर वोटिंग कराई जाती है. ऐसा ही आरोप गांव के लोगों ने करण दलाल पर लगाया है.

कांग्रेस विधायक पर वोटिंग करवाने का दबाव

दीपक सिंगला का बयान
गौरतलब है कि बसंतगढ़ पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल के गांव किठवाड़ी का नंगला है. इस गांव में मुख्य रूप से दलित एवं कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिनके ऊपर कांग्रेसी विधायक करण दलाल एवं उनके समर्थकों का दबाव रहता था. इस पर दीपक सिंगला ने कहा कि गांव के लोगों को वोट देते समय अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

करण दलाल की सफाई
इस पर पलवल से कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने सफाई दी है. करण दलाल ने कहा कि डराने धमकाने का काम बीजेपी ने किया है. डराने धमकाने के लिए बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स का सहारा ले रही है. उन्होंने गांव के विकास के लिए काम किया है.

पलवल: आपने अक्सर कई नेताओं को लोगों को डरा धमका कर वोट करवाते देखा या सुना होगा, लेकिन हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है. यहां पलवल से विधायक करण दलाल के गांव का भी ये ही हाल है. आज भी इस गांव के लोग अपनी मर्जी से वोट नहीं डाल सकते हैं. आज भी इस गांव में फिल्मी दबंग नेताओं की तरह डरा धमका कर वोटिंग कराई जाती है. ऐसा ही आरोप गांव के लोगों ने करण दलाल पर लगाया है.

कांग्रेस विधायक पर वोटिंग करवाने का दबाव

दीपक सिंगला का बयान
गौरतलब है कि बसंतगढ़ पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल के गांव किठवाड़ी का नंगला है. इस गांव में मुख्य रूप से दलित एवं कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिनके ऊपर कांग्रेसी विधायक करण दलाल एवं उनके समर्थकों का दबाव रहता था. इस पर दीपक सिंगला ने कहा कि गांव के लोगों को वोट देते समय अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

करण दलाल की सफाई
इस पर पलवल से कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने सफाई दी है. करण दलाल ने कहा कि डराने धमकाने का काम बीजेपी ने किया है. डराने धमकाने के लिए बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स का सहारा ले रही है. उन्होंने गांव के विकास के लिए काम किया है.

Intro:एंकर:-पलवल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा पिछले 25 सालों से यहां राज कर रहे करण दलाल का आतंक अब खत्म हो गया है, अब डरने की जरूरत नहीं है। यह कहना है सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला का, मौका था बसंतगढ़ गांव के स्कूल के अपग्रेडेशन की खुशी में दीपक मंगला के स्वागत कार्यक्रम का, इस अवसर पर गांव के कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को छोडक़र भाजपा में शामिल भी हुए। दीपक मंगला ने उन्हें भाजपा का पटका पहनकर स्वागत किया।
Body:वी/ओ 1 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला का बसंतगढ़ गांव के लोगों ने गांव के स्कूल का आठवीं से दर्जा बढ़ाकर 12 वीं कक्षा तक किए जाने पर स्वागत किया था। इस अवसर पर दीपक मंगला ने गांव के लोगों से कहा कि तुम्हें अब वोट देते समय किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। वोट देते समय इस बार पहचान करके वोट देनी है, ना की किसी के भय और डर से। गौरतलब है कि बसंतगढ़ पलवल से कांग्रेस के विधायक करण दलाल के गांव किठवाड़ी का नंगला है। और इस गांव में मुख्य रूप से दलित एवं कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं । जिनके ऊपर कांग्रेसी विधायक करण दलाल एवं उनके समर्थकों का वोट डालने के लिए दबाव रहता था, गांव के लोगों ने स्कूल के अपग्रेडेशन पर बेहद खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके बच्चों को आठवीं के बाद पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव में या पलवल शहर में जाना नहीं पड़ेगा उनके बच्चों को गांव के अंदर अच्छी शिक्षा मिलने का अवसर मिलेगा। बसंतगढ़ गाँव में सीएम के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला का गांव के स्वागत समारोह के बाद महिलाओं ने कहा की उन्होंने अब तक कभी भी अपनी मर्जी से वोट नहीं डाला था , हमेशा करण दलाल के डर से दलाल को ही वोट दिया। वोट नहीं देने पर उनके समर्थक गांव में से भगा देने की धमकी दिया करते थे। कहते गाँव को खाली करा देंगे। जिस के डर से उन्हें मजबूरी में दलाल को ही वोट देना पड़ता था। गौरतलब है की किठवाडी गाँव के पूर्वज दादा बसंत ने अपनी जमीन में मजदूर वर्ग को बसाया था। जिसे बसंतगढ़ का नाम दिया गया। लोग इसे किठवाडी के नंगला के नाम से भी पुकारते हैं। जिस कारण से किठ्वाडी गाँव के लोगों का इनके उपर दबाव रहता है। लोगों को भयभीत और आतंकित कर वोट लेने के मुद्दे पर पूछे जाने पर विधायक दलाल ने कहा की हमारे इस इलाके के लोग बहादुर लोग हैं,हमने अपनी बहादुरी से पलवल की अलग से पहचान बनाई है। तीस साल तक कोई किसी के भय से वोट नही देता। लोगों को डराने-धमकाने का काम तो बीजेपी के छुटभैये नेता कर रहे हैं।




शॉट्स-- फाइल एक और दो, स्वागत कार्यक्रम, - उपस्थित लोग 7
फाइल तीन स्पीच --दीपक मंगला - कहा डरने की कोई जरूरत नही , अपने विवेक से वोट करना इस बार
फाइल चार --- दीपक मंगला -राजनेतिक सचिव - बाईट
फाइल छ एवं सात -- गाँव की महिलाएं - कहा अपनी मर्जी से कभी नही डाला वोट , दलाल का रहता था डर
फाइल नम्बर आठ - विधायक कर्ण दलाल की बाईट
Conclusion:पलवल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा पिछले 25 सालों से यहां राज कर रहे करण दलाल का आतंक अब खत्म हो गया है,
Last Updated : Aug 6, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.