पलवल: आपने अक्सर कई नेताओं को लोगों को डरा धमका कर वोट करवाते देखा या सुना होगा, लेकिन हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है. यहां पलवल से विधायक करण दलाल के गांव का भी ये ही हाल है. आज भी इस गांव के लोग अपनी मर्जी से वोट नहीं डाल सकते हैं. आज भी इस गांव में फिल्मी दबंग नेताओं की तरह डरा धमका कर वोटिंग कराई जाती है. ऐसा ही आरोप गांव के लोगों ने करण दलाल पर लगाया है.
दीपक सिंगला का बयान
गौरतलब है कि बसंतगढ़ पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल के गांव किठवाड़ी का नंगला है. इस गांव में मुख्य रूप से दलित एवं कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं. जिनके ऊपर कांग्रेसी विधायक करण दलाल एवं उनके समर्थकों का दबाव रहता था. इस पर दीपक सिंगला ने कहा कि गांव के लोगों को वोट देते समय अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
करण दलाल की सफाई
इस पर पलवल से कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल ने सफाई दी है. करण दलाल ने कहा कि डराने धमकाने का काम बीजेपी ने किया है. डराने धमकाने के लिए बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स का सहारा ले रही है. उन्होंने गांव के विकास के लिए काम किया है.