ETV Bharat / state

हरियाणा: पाकिस्तान की जीत के बाद युवक ने भारत को दी गालियां, पहुंच गया जेल

आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच के चार दिन बाद भी विवादों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है.

young man Arrested for raising slogans in support of Pakistan
young man Arrested for raising slogans in support of Pakistan
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 5:01 PM IST

नूंह: 24 अक्तूबर को टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद कुछ लोग लगातार उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं. ऐसा ही मामला नूंह से भी सामने आया. जहां पाकिस्तान की जीत के बाद काटपुरी गांव के इर्शाद उर्फ सद्दाम ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे (Slogans in support of Pakistan) लगाए. इसके अलावा युवक ने भारत के खिलाफ भद्दी गालियों (young man abused India in nuh) का भी इस्तेमाल किया.

जैसे ही सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इर्शाद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जहां से पुलिस को रिमांड तो नहीं मिली, लेकिन अदालत ने आरोपी को भोंडसी जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ भद्दी गालियां देने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले युवक के खिलाफ पिनगवां पुलिस ने मामला दर्ज किया था. युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसमें वो पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहा था.

ये भी पढें- Harbhajan vs Amir: हरभजन ने पत्रकार से कहा- समर्थन करने से पहले रमीज राजा के विचार सुनें

वीडियो में इर्शाद उर्फ सद्दाम भारत के खिलाफ भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर रहा था. वीडियो में युवक अपने आप को पाकिस्तान का समर्थक बता रहा था. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी इरशाद उर्फ सद्दाम निवासी सुल्तानपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

नूंह: 24 अक्तूबर को टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद कुछ लोग लगातार उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं. ऐसा ही मामला नूंह से भी सामने आया. जहां पाकिस्तान की जीत के बाद काटपुरी गांव के इर्शाद उर्फ सद्दाम ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे (Slogans in support of Pakistan) लगाए. इसके अलावा युवक ने भारत के खिलाफ भद्दी गालियों (young man abused India in nuh) का भी इस्तेमाल किया.

जैसे ही सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इर्शाद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जहां से पुलिस को रिमांड तो नहीं मिली, लेकिन अदालत ने आरोपी को भोंडसी जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ भद्दी गालियां देने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले युवक के खिलाफ पिनगवां पुलिस ने मामला दर्ज किया था. युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसमें वो पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहा था.

ये भी पढें- Harbhajan vs Amir: हरभजन ने पत्रकार से कहा- समर्थन करने से पहले रमीज राजा के विचार सुनें

वीडियो में इर्शाद उर्फ सद्दाम भारत के खिलाफ भद्दी गालियों का इस्तेमाल कर रहा था. वीडियो में युवक अपने आप को पाकिस्तान का समर्थक बता रहा था. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी इरशाद उर्फ सद्दाम निवासी सुल्तानपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Last Updated : Oct 28, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.