ETV Bharat / state

...तो इसलिए सीएम खट्टर ने नूंह जिले का इतनी बार किया दौरा

जिले के बड़कली चौक पर विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. रैली में सीएम खट्टर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राव इंद्रजीत समेत कई दिग्गज मौजूद रहें.

नूंह में सीएम खट्टर की विजय संकल्प रैली
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 9:20 PM IST

नूंह: मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जद्दोजहद कर रही हैं और हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव की कमान खुद सीएम खट्टर ने संभाली है. इसी कड़ी में सीएम खट्टर बड़कली चौक पहुंचे. जहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'बीजेपी ने किया नूंह का विकास'
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार में नूंह में करीब 4 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं. युवाओं की ग्रुप डी में भर्ती की गई है, हरियाणा पुलिस ने एसआई की भर्ती हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नूंह सबसे पीछे मिला'
इस दौरान उन्होंने कहा वो अपने सीएम कार्यकाल में 11वीं बार नूंह आए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अगड़ा-पिछड़ा कौन सा जिला है. जिसके नूंह सबसे पीछे मिला.

'विपक्ष ने वोट बैंक के लिए इलाके का किया इस्तेमाल'
सीएम खट्टर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नूंह के पिछड़ेपन की वजह खोजी गई तो पता चला कि पिछली सरकार इसके लिए कसूरवार हैं. पिछली सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक के लिए इस इलाके को इस्तेमाल किया.

'नूंह को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने की कोशिश'
वहीं सीएम ने कहा कि मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार-बार आता हूं. सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था, उसका काम शुरू करवा दिया गया है.

नूंह: मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जद्दोजहद कर रही हैं और हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव की कमान खुद सीएम खट्टर ने संभाली है. इसी कड़ी में सीएम खट्टर बड़कली चौक पहुंचे. जहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'बीजेपी ने किया नूंह का विकास'
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार में नूंह में करीब 4 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं. युवाओं की ग्रुप डी में भर्ती की गई है, हरियाणा पुलिस ने एसआई की भर्ती हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नूंह सबसे पीछे मिला'
इस दौरान उन्होंने कहा वो अपने सीएम कार्यकाल में 11वीं बार नूंह आए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अगड़ा-पिछड़ा कौन सा जिला है. जिसके नूंह सबसे पीछे मिला.

'विपक्ष ने वोट बैंक के लिए इलाके का किया इस्तेमाल'
सीएम खट्टर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नूंह के पिछड़ेपन की वजह खोजी गई तो पता चला कि पिछली सरकार इसके लिए कसूरवार हैं. पिछली सरकारों ने सिर्फ वोट बैंक के लिए इस इलाके को इस्तेमाल किया.

'नूंह को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने की कोशिश'
वहीं सीएम ने कहा कि मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार-बार आता हूं. सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था, उसका काम शुरू करवा दिया गया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल की विजय संकल्प रैली
नूंह जिले के बड़कली चौक पर मंगलवार को विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर भीड़ को संबोधित किया। रैली में गुरुग्राम से पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में नूंह जिले में करीब 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। गुरुग्राम जिले को छोड़ दिया जाये , तो शायद सूबे के किसी दूसरे जिले में इतनी राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई हो। सीएम ने कहा कि 200 युवा ग्रुप डी में भर्ती हुए हैं। एसआई हरियाणा पुलिस में लगे हैं। अध्यापक लगे हैं। 400 अध्यापक नए नूंह में भेजे गए हैं। कुछ खामी अवश्य अधिकारियों की वजह से रह गई , जिसे अब दूर कर दिया गया है। चुनाव के बाद भर्तियां निकलेंगी तो उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिनके परिवार से कोई नौकरी नहीं है या फिर उनके पिता की मौत हो चुकी है। मनोहर बोले कि सूबे की ढाई करोड़ जनता उनका परिवार है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस वे के निर्माण में नूंह जिले के 80 -90 गांवों की भूमि आ रही है। इस मार्ग पर 90 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
सीएम हरियाणा ने कहा कि वे अपने सीएम कार्यकाल में 11 वीं बार नूंह जिले में आये हैं। शायद कोई सीएम अपने कार्यकाल में इतनी बार यहां आया होगा। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली। शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , अगड़ा - पिछड़ा कौन सा जिला है। जिसके बाद गुरुग्राम अव्वल तो नूंह सबसे पीछे मिला। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने पिछड़ेपन कारण खोजा , तो उसके लिए पिछली सरकारें कसूरवार रही। सरकारों ने वोट बैंक के रूप में इस इलाके को इस्तेमाल किया। मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार - बार आता रहता हूं। नूंह जिले के ड्राईविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है , तो नए लाइसेंस के लिए भी दसवीं की शर्त को आठवीं में बदलने की मांग की गई है। कोटला झील में प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए पानी भरवाया तो पीने के पानी के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था , उसका काम शुरू करवा दिया गया है। नूंह जिले के तीनों विधायकों के काम किये हैं। सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट में नूंह जिला 117 वें नंबर पर था , जिसके बाद मैंने बैठक ली और 6 माह में ही जिला 33 वें स्थान पर आ गया। नूंह जिले में 30 हजार नए मीटर कनेक्शन लगे हैं। सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। नूंह , तावडू खंड को सक्षम बनाया गया है। मेडिकल कालेज में डेंटल कालेज जल्द शुरू होगा। डॉक्टर यहां भेजे जाते हैं ,लेकिन रुकते नहीं हैं। सरकार उनको सुविधा देकर रोकने की कोशिश कर रही है। इलाके की नब्ज को पढ़ते हुए चुनावी मौसम में सीएम बोले कि थानों को सचेत किया जाता है कि वे डंडा से काम लेने की बजाय अज्ञानी -अनपढ़ लोगों की मदद करें। अगर लोगों को गुलाम बनाया तो सबक सिखाया जायेगा। सीएम ने लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को तथा विधानसभा में तीनों सीटें जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रेल को राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में नामांकन करेंगे
गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में देश का सबसे समृद्ध गुरुग्राम और सबसे पिछड़ा मेवात इलाका है।गुरुग्राम खजाने में पैसा जमा करता है , तो नूंह जिले के लोग पसीना बहाकर गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा से दो बार उन्होंने इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस से ज्यादा वोट भाजपा से आये , लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं आये। तीसरी बार को लेकर जब तक राव इंद्रजीत कुछ बोलते मंचासीन नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार शिकायत नहीं रहेगी। मेवात जिले में केंद्र - राज्य सरकार ने बहुत काम किये। नीति आयोग में नूंह जिले को प्लानिंग मनिस्टर के नाते शामिल कराया। पीएम नरेंद्र मोदी की देन है। 117 से 33 वें स्थान पर पहुंच गया।
राव बोले नगीना - तिजारा मार्ग भाजपा सरकार ने बनवाया। पहाड़ काटकर यह मार्ग हरियाणा सीमा तक बन चुका है। सड़कों का जाल केंद्र - राज्य सरकारों के समय में हरियाणा में बिछा है। पिछली सरकारों से यह सरकार सड़कों के विकास मामले में बेमिसाल है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर 90 हजार करोड़ की लागत आएगी। इससे मेवात की माली हालत सुधरेगी। डेडिकेटिड रेलवे फ्लैट कॉरिडोर जापान की मदद से नूंह जिले के बीच में से गुजर रहा है। यहां के लोग अपनी जमीन में गोदाम बनाकर तथा किराये पर देकर अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है।
कई लोग हुए शामिल ;- पुन्हाना से निर्दलीय विधायक जीत कर भाजपा को समर्थन कर रहे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहीस खान ने संकल्प रैली बड़कली चौक पर भाजपा का दामन थामने का एलान किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पटका पहनाकर तथा गले लगाकर पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के पहले नूंह के विधायक का इतिहास बना लिया है। इसके अलावा नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के पूर्व चैयरमेन अर्जुन देव चावला तथा नवनियुक्त नगर पालिका चैयरमेन फिरोजपुर झिरका अशोक गुज्जर ने भाजपा का दामन थामा , लेकिन ये किसी ने नहीं बताया कि ये कौन सी पार्टी छोड़कर आये हैं। वैसे विधायक रहीस खान , अर्जुन देव चावला , अशोक गुज्जर पहले से ही भाजपा समर्थित रहे हैं।

बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव इंदजीत सिंह उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा भाषण

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल की विजय संकल्प रैली
नूंह जिले के बड़कली चौक पर मंगलवार को विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर भीड़ को संबोधित किया। रैली में गुरुग्राम से पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में नूंह जिले में करीब 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। गुरुग्राम जिले को छोड़ दिया जाये , तो शायद सूबे के किसी दूसरे जिले में इतनी राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई हो। सीएम ने कहा कि 200 युवा ग्रुप डी में भर्ती हुए हैं। एसआई हरियाणा पुलिस में लगे हैं। अध्यापक लगे हैं। 400 अध्यापक नए नूंह में भेजे गए हैं। कुछ खामी अवश्य अधिकारियों की वजह से रह गई , जिसे अब दूर कर दिया गया है। चुनाव के बाद भर्तियां निकलेंगी तो उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिनके परिवार से कोई नौकरी नहीं है या फिर उनके पिता की मौत हो चुकी है। मनोहर बोले कि सूबे की ढाई करोड़ जनता उनका परिवार है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस वे के निर्माण में नूंह जिले के 80 -90 गांवों की भूमि आ रही है। इस मार्ग पर 90 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
सीएम हरियाणा ने कहा कि वे अपने सीएम कार्यकाल में 11 वीं बार नूंह जिले में आये हैं। शायद कोई सीएम अपने कार्यकाल में इतनी बार यहां आया होगा। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली। शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , अगड़ा - पिछड़ा कौन सा जिला है। जिसके बाद गुरुग्राम अव्वल तो नूंह सबसे पीछे मिला। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने पिछड़ेपन कारण खोजा , तो उसके लिए पिछली सरकारें कसूरवार रही। सरकारों ने वोट बैंक के रूप में इस इलाके को इस्तेमाल किया। मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार - बार आता रहता हूं। नूंह जिले के ड्राईविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है , तो नए लाइसेंस के लिए भी दसवीं की शर्त को आठवीं में बदलने की मांग की गई है। कोटला झील में प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए पानी भरवाया तो पीने के पानी के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था , उसका काम शुरू करवा दिया गया है। नूंह जिले के तीनों विधायकों के काम किये हैं। सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट में नूंह जिला 117 वें नंबर पर था , जिसके बाद मैंने बैठक ली और 6 माह में ही जिला 33 वें स्थान पर आ गया। नूंह जिले में 30 हजार नए मीटर कनेक्शन लगे हैं। सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। नूंह , तावडू खंड को सक्षम बनाया गया है। मेडिकल कालेज में डेंटल कालेज जल्द शुरू होगा। डॉक्टर यहां भेजे जाते हैं ,लेकिन रुकते नहीं हैं। सरकार उनको सुविधा देकर रोकने की कोशिश कर रही है। इलाके की नब्ज को पढ़ते हुए चुनावी मौसम में सीएम बोले कि थानों को सचेत किया जाता है कि वे डंडा से काम लेने की बजाय अज्ञानी -अनपढ़ लोगों की मदद करें। अगर लोगों को गुलाम बनाया तो सबक सिखाया जायेगा। सीएम ने लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को तथा विधानसभा में तीनों सीटें जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रेल को राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में नामांकन करेंगे
गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में देश का सबसे समृद्ध गुरुग्राम और सबसे पिछड़ा मेवात इलाका है।गुरुग्राम खजाने में पैसा जमा करता है , तो नूंह जिले के लोग पसीना बहाकर गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा से दो बार उन्होंने इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस से ज्यादा वोट भाजपा से आये , लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं आये। तीसरी बार को लेकर जब तक राव इंद्रजीत कुछ बोलते मंचासीन नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार शिकायत नहीं रहेगी। मेवात जिले में केंद्र - राज्य सरकार ने बहुत काम किये। नीति आयोग में नूंह जिले को प्लानिंग मनिस्टर के नाते शामिल कराया। पीएम नरेंद्र मोदी की देन है। 117 से 33 वें स्थान पर पहुंच गया।
राव बोले नगीना - तिजारा मार्ग भाजपा सरकार ने बनवाया। पहाड़ काटकर यह मार्ग हरियाणा सीमा तक बन चुका है। सड़कों का जाल केंद्र - राज्य सरकारों के समय में हरियाणा में बिछा है। पिछली सरकारों से यह सरकार सड़कों के विकास मामले में बेमिसाल है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर 90 हजार करोड़ की लागत आएगी। इससे मेवात की माली हालत सुधरेगी। डेडिकेटिड रेलवे फ्लैट कॉरिडोर जापान की मदद से नूंह जिले के बीच में से गुजर रहा है। यहां के लोग अपनी जमीन में गोदाम बनाकर तथा किराये पर देकर अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है।
कई लोग हुए शामिल ;- पुन्हाना से निर्दलीय विधायक जीत कर भाजपा को समर्थन कर रहे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहीस खान ने संकल्प रैली बड़कली चौक पर भाजपा का दामन थामने का एलान किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पटका पहनाकर तथा गले लगाकर पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के पहले नूंह के विधायक का इतिहास बना लिया है। इसके अलावा नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के पूर्व चैयरमेन अर्जुन देव चावला तथा नवनियुक्त नगर पालिका चैयरमेन फिरोजपुर झिरका अशोक गुज्जर ने भाजपा का दामन थामा , लेकिन ये किसी ने नहीं बताया कि ये कौन सी पार्टी छोड़कर आये हैं। वैसे विधायक रहीस खान , अर्जुन देव चावला , अशोक गुज्जर पहले से ही भाजपा समर्थित रहे हैं।

बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव इंदजीत सिंह उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा भाषण

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सीएम मनोहर लाल की विजय संकल्प रैली
नूंह जिले के बड़कली चौक पर मंगलवार को विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर भीड़ को संबोधित किया। रैली में गुरुग्राम से पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में नूंह जिले में करीब 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। गुरुग्राम जिले को छोड़ दिया जाये , तो शायद सूबे के किसी दूसरे जिले में इतनी राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई हो। सीएम ने कहा कि 200 युवा ग्रुप डी में भर्ती हुए हैं। एसआई हरियाणा पुलिस में लगे हैं। अध्यापक लगे हैं। 400 अध्यापक नए नूंह में भेजे गए हैं। कुछ खामी अवश्य अधिकारियों की वजह से रह गई , जिसे अब दूर कर दिया गया है। चुनाव के बाद भर्तियां निकलेंगी तो उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिनके परिवार से कोई नौकरी नहीं है या फिर उनके पिता की मौत हो चुकी है। मनोहर बोले कि सूबे की ढाई करोड़ जनता उनका परिवार है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस वे के निर्माण में नूंह जिले के 80 -90 गांवों की भूमि आ रही है। इस मार्ग पर 90 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
सीएम हरियाणा ने कहा कि वे अपने सीएम कार्यकाल में 11 वीं बार नूंह जिले में आये हैं। शायद कोई सीएम अपने कार्यकाल में इतनी बार यहां आया होगा। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने सभी जिलों के बारे में जानकारी ली। शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , अगड़ा - पिछड़ा कौन सा जिला है। जिसके बाद गुरुग्राम अव्वल तो नूंह सबसे पीछे मिला। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने पिछड़ेपन कारण खोजा , तो उसके लिए पिछली सरकारें कसूरवार रही। सरकारों ने वोट बैंक के रूप में इस इलाके को इस्तेमाल किया। मैं इस इलाके को दूसरे इलाकों के बराबर खड़ा करने के लिए यहां बार - बार आता रहता हूं। नूंह जिले के ड्राईविंग लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है , तो नए लाइसेंस के लिए भी दसवीं की शर्त को आठवीं में बदलने की मांग की गई है। कोटला झील में प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए पानी भरवाया तो पीने के पानी के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
सीएम बोले कि मेवात फीडर कैनाल का काम जो लम्बे समय से अटका था , उसका काम शुरू करवा दिया गया है। नूंह जिले के तीनों विधायकों के काम किये हैं। सबका साथ - सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट में नूंह जिला 117 वें नंबर पर था , जिसके बाद मैंने बैठक ली और 6 माह में ही जिला 33 वें स्थान पर आ गया। नूंह जिले में 30 हजार नए मीटर कनेक्शन लगे हैं। सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। नूंह , तावडू खंड को सक्षम बनाया गया है। मेडिकल कालेज में डेंटल कालेज जल्द शुरू होगा। डॉक्टर यहां भेजे जाते हैं ,लेकिन रुकते नहीं हैं। सरकार उनको सुविधा देकर रोकने की कोशिश कर रही है। इलाके की नब्ज को पढ़ते हुए चुनावी मौसम में सीएम बोले कि थानों को सचेत किया जाता है कि वे डंडा से काम लेने की बजाय अज्ञानी -अनपढ़ लोगों की मदद करें। अगर लोगों को गुलाम बनाया तो सबक सिखाया जायेगा। सीएम ने लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को तथा विधानसभा में तीनों सीटें जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रेल को राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में नामांकन करेंगे
गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में देश का सबसे समृद्ध गुरुग्राम और सबसे पिछड़ा मेवात इलाका है।गुरुग्राम खजाने में पैसा जमा करता है , तो नूंह जिले के लोग पसीना बहाकर गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा से दो बार उन्होंने इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस से ज्यादा वोट भाजपा से आये , लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं आये। तीसरी बार को लेकर जब तक राव इंद्रजीत कुछ बोलते मंचासीन नूंह जिले के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार शिकायत नहीं रहेगी। मेवात जिले में केंद्र - राज्य सरकार ने बहुत काम किये। नीति आयोग में नूंह जिले को प्लानिंग मनिस्टर के नाते शामिल कराया। पीएम नरेंद्र मोदी की देन है। 117 से 33 वें स्थान पर पहुंच गया।
राव बोले नगीना - तिजारा मार्ग भाजपा सरकार ने बनवाया। पहाड़ काटकर यह मार्ग हरियाणा सीमा तक बन चुका है। सड़कों का जाल केंद्र - राज्य सरकारों के समय में हरियाणा में बिछा है। पिछली सरकारों से यह सरकार सड़कों के विकास मामले में बेमिसाल है। दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर 90 हजार करोड़ की लागत आएगी। इससे मेवात की माली हालत सुधरेगी। डेडिकेटिड रेलवे फ्लैट कॉरिडोर जापान की मदद से नूंह जिले के बीच में से गुजर रहा है। यहां के लोग अपनी जमीन में गोदाम बनाकर तथा किराये पर देकर अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है।
कई लोग हुए शामिल ;- पुन्हाना से निर्दलीय विधायक जीत कर भाजपा को समर्थन कर रहे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहीस खान ने संकल्प रैली बड़कली चौक पर भाजपा का दामन थामने का एलान किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पटका पहनाकर तथा गले लगाकर पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के पहले नूंह के विधायक का इतिहास बना लिया है। इसके अलावा नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के पूर्व चैयरमेन अर्जुन देव चावला तथा नवनियुक्त नगर पालिका चैयरमेन फिरोजपुर झिरका अशोक गुज्जर ने भाजपा का दामन थामा , लेकिन ये किसी ने नहीं बताया कि ये कौन सी पार्टी छोड़कर आये हैं। वैसे विधायक रहीस खान , अर्जुन देव चावला , अशोक गुज्जर पहले से ही भाजपा समर्थित रहे हैं।

बाइट;- सीएम मनोहर लाल खट्टर भाषण
बाइट;- राव इंदजीत सिंह उम्मीदवार गुरुग्राम लोकसभा भाषण

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.