नूंह: नूंह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 6 दिन से प्रतिदिन कोरोना पॉलिटिक केस सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा मंगलवार को एक ही दिन में 23 पॉजीटिव केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई. वहीं आज सिर्फ एक ही कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 355 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे थे. जिनमें 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तो 33 लोगों की रिपोर्ट आना बकी है. स्वास्थ्य विभाग ने 36 गांव ऐसे चिन्हित किए हैं, जहां पॉजिटिव केसों का नेटवर्क जुड़ा है. कुल मिलाकर 1100 से ज्यादा लोगों को यहां आइसोलेशन सेंटरों में रखा हुआ है या होम क्वारंटीन किया गया है. मेवात जिले में अब प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 केस हो चुके हैं. ये जिला हॉट स्पॉट जिलों की सूची में शामिल हो चुका है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में घर से निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
लॉकडाउन की अगर बात करें तो आज 15 दिन का समय हो चुका है. अब महज 6 दिन का समय शेष बचा है. नूंह में लॉकडाउन का पालन देखने को मिल रहा है. सड़कें और बाजार सुनसान हैं. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. हरियाणा पुलिस के जवान हॉटस्पॉट जिलों की सूची में शामिल होने के बाद कुछ सख्ती बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़कों पर सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने दिया जा रहा है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं.