नूंह: जिले में आए दिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. नूंह में प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और सैनिटाइजर के प्रयोग करने की अपील कर रही है.
नूंह में पुलिस लॉकडाउन पालना को सख्त हो गई है. पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे. अप्रैल से जून महीने तक 5,250 वाहन चालान काटे गए हैं, जिसमें 327 वाहनों को जब्त भी किया गया है. इसके अलावा 14 लाख 6000 रुपये जुर्माना वसूला गया है.
नूंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मास्क ना पहनने वाले 231 लोगों के चालान किए गए हैं, जिनसे 1लाख 15 हजार रुपये वसूला गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान एसपी के आदेश पर चलाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, ICMR ने दी मंजूरी
गौरतलब है कि नूंह में कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है. नूंह में कोरोना के कुल 186 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 160 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इन मरीजों के जाने से जिले में 26 एक्टिव मरीज बचे हैं.