नूंह: जिला उपायुक्त पंकज ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि अब प्रशासन विदेश में फंसे भारत के लोगों को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण जिला नूंह का कोई भी नागरिक जो विदेश में फंसा हुआ है और अब वह अपने घर भारत में आना चाहता है, तो नूंह प्रशासन उसकी वापसी के लिए मदद करेगा.
डीसी नूंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विदेश में चाहे कमाने, पढ़ने या फिर तबलीगी जमात का शख्स हो या किसी भी मकसद से बाहर गया हो सभी लोग अपनी जानकारी जिला प्रशासन को दें. नूंह प्रशासन उसकी मदद करेगा.
क्या जानकारी मुहैया करवानी है?
तो उस व्यक्ति का नाम, लिंग, उम्र और विदेश में जहां रह रहा है वहां का पता, संपर्क का विवरण व्यवसाय तथा भारत में वापसी आने की इच्छा तथा भारत में रहने वाले स्थान का पता और ये सभी जानकारी देने वाले शख्स का नाम पता संपर्क का विवरण दें. ये सभी जानकारी 30 अप्रैल 2020 को सुबह 10:00 बजे तक dcnuh@nic.in या मोबाइल नंबर 9050-64-84-84 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए दे सकता है.
ये भी पढ़ेंः Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
नूंह उपायुक्त ने ये भी स्पष्ट किया कि दूतावास से संपर्क करने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन उसको अपने वतन वापस लाने की कोशिश की जाएगी. जैसे ही वहां के दूतावास का रास्ता साफ हो जाएगा और उड़ान शुरू हो जाएगी, वैसे ही भारत के लोगों को लाना शुरू कर दिया जाएगा.