नूंह: सेहसोला गांव (Sehsola Village Nuh) में शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब तालाब में डूबने से लड़की की मौत (Girl dies due to drowning in pond) हो गई. लड़की के डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग तालाब किनारे पहुंच गए. लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तालाब से मृतक लड़की के शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुट गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पाटूका निवासी तंजी पुत्री हंसनु शुक्रवार सुबह गांव की अन्य महिलाओं के साथ घुसपैठी पहाड़ की तरफ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी. चारा काटने के दौरान जब वो थक गई तो पहाड़ों के बीच बने एक तालाब के किनारे बैठ गई. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और असंतुलित होकर तालाब में डूब गई. वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं ने अपने स्तर पर तंजी को तालाब से निकालने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकीं. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- पानीपत में लखनऊ हंगामे जैसा कांड, महिला ने कार सवार दो युवकों को क्रिकेट बैट से पीटा
लड़की के डूबने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. लगभग तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहीं लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई.